फैक्ट चेक: क्या वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने राहुल गांधी के पैर छुए?

'India against Presstitudes' नाम के फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई तस्वीर पर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव राहुल गांधी के पैर छूते दिख रहे हैं. इस फोटो का कैप्शन दिया गया है- 48 साल के सीनियर 80 साल के अपने जूनियर को आशीर्वाद देते हुए. मेरे दोस्त पप्पू जी बहुत दयालु हैं.

Advertisement
राहुल गांधी के पैर छूटे टीएस सिंहदेव (फोटो- इंडिया टुडे) राहुल गांधी के पैर छूटे टीएस सिंहदेव (फोटो- इंडिया टुडे)

चयन कुंडू / खुशदीप सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

भारतीय राजनीति में चापलूसी आम होती जा रही है. सोशल मीडिया पर हाल की एक घटना के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है. दरअसल इसकी वजह एक फोटो बनी है, जो वायरल हो रही है. इसमें छत्तीसगढ़ में बनी नई कांग्रेस सरकार के एक कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव को राहुल के पैर छूते दिखाया गया है. आपको बता दें कि मंत्री सिंहदेव की उम्र राहुल गांधी से काफी ज़्यादा है.

Advertisement

'India against Presstitudes' नाम के फेसबुक पेज पर इस फोटो को पोस्ट किया गया. साथ ही कैप्शन दिया गया-  '48 साल के सीनियर 80 साल के अपने जूनियर को आशीर्वाद देते हुए. मेरे दोस्त पप्पू जी बहुत दयालु हैं.'

हजारों लोगों ने इस पोस्ट को शेयर किया और इन पर सैकड़ों लोगों ने कमेंट किए. इन कमेंट में राहुल गांधी और कांग्रेस संस्कृति पर हमला किया गया. कई लोगों ने फोटो को फोटोशॉप बताते हुए इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाया. इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने अपनी पड़ताल में पाया कि फोटो असली है. छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंहदेव वाकई राहुल के सामने झुके थे.

सोशल तमाशा और आई सपोर्ट मोदी जी एंड बीजेपी नाम के फेसबुक पेजों पर भी इस तस्वीर को पोस्ट किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष पर तमाम कटाक्ष किए गए.

Advertisement

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सफेद बालों वाला एक शख्स राहुल के सामने झुक रहा है. राहुल के पीछे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी खड़े दिखाई दे रहे हैं और उनके हाथों में फूलों का गुलदस्ता है. लाल गलीचे पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह भी खड़े दिखाई दे रहे हैं.

इंडिया टुडे ने टीएस सिंहदेव से सोशल मीडिया पर तस्वीर को लेकर किए जा रहे दावों पर बात की. इस पर सिंहदेव ने साफ किया कि ये तस्वीर 17 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह की है. जब राहुल वहां आए तो वो वहां मौजूद थे. हालांकि सिंहदेव के मुताबिक उन्होंने राहुल के पैर छूने की कोशिश नहीं की थी, बस उनसे हाथ मिलाया था. सिंहदेव के मुताबिक तस्वीर फोटोशॉप है.  

इसके साथ ही सिंहदेव ने माना कि खास मौकों पर उनकी वरिष्ठ पार्टी नेताओं के पैर छूकर आशीर्वाद लेने की आदत है, भले ही उनकी उम्र कुछ भी हो. सिंहदेव ने कहा, ‘उस दिन भी मैंने शपथ ग्रहण के बाद मंच पर बैठे मेहमानों के पैर छूए थे.’   

सिंह देव ने कहा, ‘मंत्री के तौर पर अपनी शपथ लेने के ठीक बाद मैंने मंच पर राहुल गांधी के पैर छूने की भी कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने मुझे ऐसा करने से रोक दिया था.’ सिंह देव ने असल में मंच पर बैठे मेहमानों के पैर छुए थे और उन्हें राहुल गांधी ने रोका था. इस घटना को नीचे वीडियो में देखा जा सकता है.

Advertisement

हमें ऐसा कोई और वीडियो नहीं मिला जो वायरल तस्वीर में कैद घटनाक्रम को साबित कर सकता. हमें ऐसा कोई सबूत भी नहीं मिला जो सिंहदेव के इस दावे की पुष्टि कर सकता कि तस्वीर फोटोशॉप है. जब हमने सिंहदेव से जानना चाहा कि उस वक्त असल में हुआ क्या था, तो उन्होंने विरोधाभासी बयान दिया. उन्होंने जमीन से रूमाल उठाने जैसी बात भी कही, लेकिन ऐसा कोई रूमाल तस्वीर में नहीं दिखता.

तस्वीर को बारीकी से देखने पर पता चलता है कि तस्वीर में जो किरदार दिख रहे हैं, उनकी छाया उनसे सही एलाइनमेंट में मिलती है. इससे भी संकेत मिलता है कि तस्वीर असली है.

एक स्थानीय अखबार राजस्थान पत्रिका ने भी वायरल तस्वीर प्रकाशित की और दावा किया कि मंत्री वास्तव में डॉ मनमोहन सिंह की ओर से पकड़े गुलदस्ते से फर्श पर लटक रहे धागे को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन तस्वीर में ये देखा जा सकता है कि धागा कहीं भी जमीन के नजदीक नही था. ये भी देखा जा सकता है कि सिंहदेव राहुल के सामने ही झुक रहे थे, ना कि मनमोहन सिंह के जो कि कुछ ही कदम दूर थे.

हमने कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह से भी बात की जो वहां मौजूद थे. उन्होंने पुष्टि की कि सिंहदेव ने एंट्रेस पर राहुल के पैर छूने की कोशिश की थी लेकिन राहुल ने उन्हें ऐसा करने से पहले ही रोक दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement