फैक्ट चेक: क्या प्रधानमंत्री मोदी ने डेरा प्रमुख राम रहीम को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा?

फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया है, जब देश का प्रधानमंत्री एक बलात्कारी को लेने के लिए अपना हेलीकॉप्टर भेजता है तो बेटी बचाओ अभियान एक मजाक बनकर रह जाता है, खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को 86 हजार लोगों ने साझा किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख और रेप केस में सजायाफ्ता गुरमीत राम रहीम को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा.
सच्चाई
हरियाणा सरकार ने राम रहीम को लाने के लिए हेलीकॉप्टर जरूर भेजा लेकिन ऐसा इसलिए हुए क्योंकि उस वक्त पंचकुला में हिंसा फैली थी और उसे सड़क मार्ग से ले जाना सुरक्षित नहीं था.

चयन कुंडू

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों दो तस्वीरों के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख और रेप केस में सजायाफ्ता गुरमीत राम रहीम को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा.

फेसबुक पेज “Support NDTV” ने दो तस्वीरों को एक साथ पोस्ट किया है इसमें एक तस्वीर में प्रधानमंत्री एक हेलीकॉप्टर से बाहर आ रहे हैं और इसी तरह के एक और हेलीकॉप्टर में राम रहीम बैठा दिख रहा है. दोनों तस्वीर में दिख रहे हेलीकॉप्टर में एक ही नंबर ‘AW 139’ लिखा हुआ है.

Advertisement

फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया है ‘जब देश का प्रधानमंत्री एक बलात्कारी को लेने के लिए अपना हेलीकॉप्टर भेजता है बेटी बचाओ अभियान एक मजाक बनकर रह जाता है’ खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को 86 हजार लोगों ने साझा किया है.

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये दावा भ्रामक है. प्रधानमंत्री मोदी ने राम रहीम को ले जाने के लिए कभी हेलीकॉप्टर नहीं भेजा. पुराना है पोस्ट

Old post, but still viral

ये पोस्ट दरअसल पिछले साल 28 अप्रैल को शेयर की गई थी लेकिन अब भी इसे लोग लगातार साझा कर रहे हैं, कई फेजबुक पेज जैसे  “I Support Ravish Kumar NDTV ” , “Congress World ”  और “एक कदम हिन्दु राष्ट्र की ओर” ने भी इसे पिछले साल साझा किया था.

Advertisement

क्या है सच्चाई?

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2017 में सजा के बाद राम रहीम को पंचकुला से रोहतक जेल ले जाने के लिए हरियाणा सरकार ने एक निजी कंपनी से हेलीकॉप्टर किराए पर लिया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑगस्ता वेस्टलैंड कंपनी के इसी मॉडल

‘AW 139’ का इस्तेमाल 2014 चुनाव कैंपन के दौरान किया था.

‘AW 139’ दोनों हेलीकॉप्टर का मॉडल नंबर है न कि रजिस्ट्रेशन नंबर.

फैक्ट चेक-

राम रहीम ‘AW 139’ हेलीकॉप्टर में क्यों था ?

25 अगस्त 2017 को जब राम रहीम को बलात्कार के मामले में पंचकुला की अदालत से सजा हुई तो पूरे इलाके में जबरदस्त हिंसा फैल गई थी.

कई अखबारों में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक राम रहीम को सुरक्षित पंचकुला से रोहतक जेल तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया था.

इस तस्वीर से उस वक्त भी बवाल मचा था और हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर ये आरोप लगे थे कि वो राम रहीम को वीआईपी सुविधाएं दे रही है.

इस बारे में खबरें आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं.

दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक 2017 में तत्कालीन हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास ने ये कंफर्म किया था कि राम रहीम के ले जाने के लिए AW 139  हेलीकॉप्टर को राज्य सरकार ने किराये पर लिया गया था.

Advertisement

राम निवास के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि राज्य के हालात ठीक नहीं थे और बलात्कार के दोषी राम रहीम को सड़क के रास्ते ले जाने खतरे से खाली नहीं था

क्या PM मोदी ने इस्तेमाल की AW 139 हेलीकॉप्टर ?

AW 139 हेलीक़ॉप्टर देश भर में वीआईपी इस्तेमाल करते हैं और साल 2014 चुनावों में पीएम मोदी  ने भी इसका इस्तेमाल किया था.

22 अप्रैल 2014 को “The Times of India ” में छपी एक खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार में देश भर में घूमने के लिए एक हवाई जहाज EMB-135BJ, और दो हेलीकॉप्टर AW 139  और  Bell 412 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया था

एक और न्यूज वेबसाइट “OneIndia” के मुताबिक मोदी की वायरल तस्वीर गुड़गांव की है.

निष्कर्ष-

डेरा प्रमुख राम रहीम को लाने के लिए पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर भेजने का दावा भ्रामक है. हरियाणा सरकार ने राम रहीम को लाने के लिए हेलीकॉप्टर जरुर भेजा लेकिन ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उस वक्त पंचकुला में हिंसा फैली थी और उसे सड़क मार्ग से ले जाना सुरक्षित नहीं था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement