फैक्ट चेक: भारत ने नहीं खोजा कोराना वायरस का इलाज

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत ने कोरोना वायरस का इलाज खोज निकाला है और इससे एक मरीज तेजी से ठीक भी हो रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारत ने ढूंढ निकाला कोरोना वायरस का इलाज
सच्चाई
वायरल आर्टिकल की हेडलाइन भ्रामक है, भारत ने अभी तक ऐसी किसी खोज का दावा नहीं किया है.

अमनप्रीत कौर

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

कोरोना वायरस से चीन सहित अन्य देशों में 1700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अभी तक इसके तीन केस मिले हैं. जहां विश्व भर के डॉक्टर कोरोना वायरस का इलाज ढूंढ रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत ने कोरोना वायरस का इलाज खोज निकाला है और इससे एक मरीज तेजी से ठीक भी हो रहा है.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहे आर्टिकल की हेडलाइन भ्रामक है. पूरे आर्टिकल में कहीं भी कोरोना वायरस के इलाज की खोज के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. वहीं आर्टिकल में तस्वीर भी चीन की इस्तेमाल की गई है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक पेज "Indian Army Fans" ने इस आर्टिकल का लिंक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: "अपने देश की बहुत बड़ी उपलब्धि।।भारत ने खोज निकाला कोरोना वायरस का इलाज।पढ़े पूरी खबर नीचे क्लिक कर।"

खबर लिखे जाने तक यह पोस्ट 10000 से ज्यादा बार शेयर की जा चुकी है.

वायरल पोस्ट में शेयर किए गए आर्टिकल की हेडलाइन है, "भारत ने खोज निकाला कोरोना वायरस का इलाज! तेजी से ठीक हुआ मरीज". इसे हमने इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें पंजाब केसरी पर छपा आर्टिकल मिल गया. यह आर्टिकल 11 फरवरी को प्रकाशित किया गया था. हमने पड़ताल में पाया कि पूरे आर्टिकल में कहीं भी भारत में कोरोनावायरस के इलाज की खोज की बात नहीं कही गई है. लिहाजा आर्टिकल की हेडलाइन भ्रामक है.

Advertisement

आर्टिकल में कवर फोटो में मेडिकल स्टाफ के तीन सदस्यों की गले मिलते हुए तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. यह तस्वीर चीन के ईस्टर शैंडॉन्ग प्रांत के जूपिंग स्थित एक अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में ली गई है. इस तस्वीर पर गेटी इमेजेज का कॉपीराइट है.

पानीपत लाइवभारतीय समाचार ने पंजाब केसरी के इस न्यूज आर्टिकल को जस का तस उठा कर प्रकाशित किया है.

करीब 11000 लोग ठीक हुए

यह खबर सही है कि भारत में मिले कोरोनावायरस के मरीज ठीक हो रहे हैं, लेकिन विश्वभर में 11000 से ज्यादा मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. अब तक विश्व भर में कोरोना वायरस के 71000 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. इनमें से 11000 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 17 फरवरी सुबह 10 बजे तक 1776 लोगों की मौत हो चुकी थी.

कोरोना वायरस के ताजे आंकड़े

थाइलैंड ने किया कोरोना वायरस के इलाज का दावा

पिछले दिनों थाइलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया था कि उन्होंने कुछ एंटी-वायरल दवाइयों को मिला कर कोरोना वायरस से पीड़ित एक चीनी महिला को दिया, जिसके 48 घंटे में महिला ठीक हो गई. मंत्रालय ने बताया कि डॉक्टर्स ने एंटी-फ्लू ड्रग ओसेल्टामिविर को लोपिनाविर और रिटोनाविर के साथ मिलाया था. यह दवाहयां एचआईवी और फ्लू का इलाज करने के काम आती हैं. इस खबर को देश विदेश की मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement