फैक्ट चेक: बंगाल में नहीं, यूपी के विधायक राजा भैया के स्कूल की दीवार पर लगाई गई ये विवादित होर्डिंग

हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें पश्चिम बंगाल के किसी मैदान में मुस्लिम नेताओं के आपत्तिजनक फरमान लगाए जाने का जिक्र हो. साफ है कि प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के टीपी इंटर कॉलेज में आपत्तिजनक होर्डिंग लगाए जाने की घटना को बंगाल का बताकर पेश किया जा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पश्चिम बंगाल के एक मैदान में खुलेआम मुस्लिम नेताओं के हिंदू विरोधी फरमान लगाए गए हैं.
सच्चाई
मुस्लिम नेताओं की तस्वीरों वाले भड़काऊ फरमान लगाए जाने की घटना यूपी के प्रतापगढ़ जिले में हुई थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

'मुस्लिम बहुल इलाकों में गैर-मुस्लिमों की मौजूदगी हराम है. हिंदू इन इलाकों को खाली कर दें वरना उनके साथ हम वही करेंगे जो कश्मीर में हिंदू पंडितों के साथ किया था.'

इस किस्म के भड़काऊ बयानों वाली होर्डिंग्स की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. होर्डिंग्स में बयानों के ठीक नीचे जाकिर नाइक, नूरुर रहमान बरकती और मौलाना सैयद अहमद बुखारी जैसे मुस्लिम नेताओं की बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगी हैं, मानों इन्हीं नेताओं ने ये आदेश जारी किए हों! दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के एक मैदान में खुलेआम ये हिंदू विरोधी बयानों वाली होर्डिंग्स लगवाई गई हैं.

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “जूम करो और पढ़ लो इनके फरमान जो कि पश्चिम बंगाल के खुले ग्राउंड में लगे हुए हैं, जिस सेकुलर हिंदू भाई की अभी तक आंख ना खुली हो शायद इन्हें पढ़कर खुल जाए.”

फेसबुक पोस्ट

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि विवादित बयानों वाली होर्डिंग्स पश्चिम बंगाल के किसी मैदान में नहीं बल्कि हाल ही में प्रतापगढ़ के कुंडा में स्थित टीपी इंटर कॉलेज में लगाए गए थे. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एएफआईआर भी दर्ज की गई है. खबर लिखे जाने तक होर्डिंग लगाने वालों के बारे में पुलिस की तरफ से कोई सूचना नहीं जारी की गई थी.

विवादित बयानों वाली होर्डिंग्स की फोटो को पश्चिम बंगाल का बताने वाली एक ट्विटर पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

क्या है सच्चाई

कीवर्ड सर्च की मदद से तलाशने पर हमें वायरल विवादित होर्डिंग्स की तस्वीर से मिलता-जुलता एक वीडियो ‘विश्व विजेता टाइम्स’ के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां, इस घटना को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का बताया गया है.

घटना को प्रतापगढ़ का बताया गया

इसके बाद हमने ये वीडियो ‘आजतक’ के प्रतापगढ़ संवाददाता सुनील कुमार यादव को भेजा. सुनील ने इस बात की पुष्टि की कि ये वीडियो प्रतापगढ़ का ही है. उन्होंने बताया, “11 अगस्त 2021 की रात को कुछ अज्ञात लोगों ने कुंडा कस्बे में स्थि​त टीपी इंटर कॉलेज की दीवार पर विवादित होर्डिंग्स लगा दी थीं, जिसे देखकर अगले दिन भीड़ इकट्ठा हो गई थी. ये स्कूल बाहुबली विधायक रघुराज प्रसाद सिंह उर्फ राजा भैया का है. बाद में पुलिस ने आकर इन होर्डिंग्स को हटवाया था.”  

इस मामले को लेकर प्रतापगढ़ पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बयान भी जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि जिन शरारती तत्वों ने विवादत बयानों वाली होर्डिंग लगाई थीं, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. उनका पता लगते ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हमने इस बारे में जानकारी के लिए प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल एंटिल से संपर्क किया. उन्होंने बताया, “पुलिस को इस घटना की सूचना कुंडा के स्थानीय लोगों ने दी थी. अभी तक होर्डिंग लगाने वालों का पता नहीं लगा है.”

Advertisement

मोहर्रम से करीब एक हफ्ते पहले हुई इस घटना को लेकर विरोधी पार्टियों के नेता सवाल उठा रहे हैं कि आखिर राजा भैया जैसे कद्दावर नेता के स्कूल में ऐसी हरकत करने की हिम्मत और हिमाकत कौन कर सकता है? इस मामले से जुड़े सियासी बयानों पर आधारित ‘यूपी तक’ की रिपोर्ट नीचे देखी जा सकती है.

दैनिक जागरण’ , ‘न्यूज नेशन’ और ‘हिन्दुस्तान’  ने भी इस घटना पर आधारित खबरें  छापी थीं.

हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें पश्चिम बंगाल के किसी मैदान में मुस्लिम नेताओं के आपत्तिजनक फरमान लगाए जाने का जिक्र हो.

साफ है कि प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के टीपी इंटर कॉलेज में आपत्तिजनक होर्डिंग लगाए जाने की घटना को बंगाल का बताकर पेश किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement