फैक्ट चेक: चीन ने नहीं बनाई है कोई उड़ने वाली ट्रेन, वीडियो गेम की ट्रेन को असली समझ रहे लोग

क्या चीन ने कोई उड़ने वाली ट्रेन बना दी है? सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का यही कहना है. ऐसा कहने वाले लोग एक अनोखी ट्रेन का वीडियो शेयर कर रहे हैं जो आसमान में सांप की तरह बलखाते हुए चलती है और धीरे से जमीन पर उतर आती है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
चीन ने एक ऐसी ट्रेन बना ली है जो 620 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आसमान में दौड़ती है.
सच्चाई
चीन की उड़ने वाली ट्रेन के नाम पर जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है, उसमें दिख रही ट्रेनें असली नहीं हैं. ये मनोरंजन के लिए बनाए गए एक गेम का वीडियो है जिसमें दिख रही ट्रेनों के असली होने का दावा किया जा रहा है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

क्या चीन ने कोई उड़ने वाली ट्रेन बना दी है? सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का यही कहना है. ऐसा कहने वाले लोग एक अनोखी ट्रेन का वीडियो शेयर कर रहे हैं जो आसमान में सांप की तरह बलखाते हुए चलती है और धीरे से जमीन पर उतर आती है.

एक फेसबुक यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन लिखा, जिसका हिंदी अनुवाद है, “चीन में शुरू हुई 620 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली एक ऐसी ट्रेन जो उड़ सकती है.”

Advertisement

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर चीन की उड़ने वाली ट्रेन के नाम पर जो वीडियो शेयर हो रहा है, उसमें दिख रही ट्रेनें असली नहीं हैं. ये एक वीडियो गेम की मदद से बनाई गई ट्रेनें हैं.

हमने पाया कि कुछ लोग इस वीडियो में दिख रही ट्रेनों को ‘जापान की सर्प ट्रेन’ भी कह रहे हैं.

ट्विटर और यूट्यूब पर भी ये काफी वायरल  है.

क्या है सच्चाई

अगर चीन या जापान ने सचमुच कोई उड़ने वाली ट्रेन बना ली होती तो इस बारे में सभी मीडिया वेबसाइट्स में खबर छपी होतीं. हर जगह इसकी चर्चा होती. पर हमें इस तरह की कोई भी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. चीन और जापान के अखबारों और वेबसाइट्स में हमें ऐसी किसी ट्रेन का जिक्र नहीं मिला.

Advertisement

इसके अलावा भी वायरल वीडियो में ऐसी कई बातें हैं जिनसे इस वीडियो की ट्रेनों के नकली होने का शक होता है. वीडियो में चार अलग-अलग ट्रेनों को दिखाया गया है. चारों के पीछे दिख रहे पेड़ और पहाड़ तकरीबन एक जैसे हैं. एक ही लोकेशन पर सभी ट्रेनें चल रही हों, इसकी संभावना थोड़ी कम लगती है.

वीडियो में एक मिनट 54 सेकंड पर अचानक कुछ सेकंड के लिए स्क्रीन के दाहिनी तरफ एक काली पट्टी आ जाती है. ऐसा लगता है कि इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले से गलती से स्क्रीन हिल गया और उसने फिर उसे ठीक किया.  

हमने इनविड टूल की मदद से वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उन्हें यांडेक्स सर्च इंजन पर सर्च किया. एक इंडोनेशियाई वेबसाइट पर हमें ट्रेन की आवाज वाली एक ऑडियो क्लिप मिली, जो वायरल वीडियो के एक हिस्से में इस्तेमाल हुई है. यहां ऑडियो के साथ वायरल वीडियो की एक फोटो भी लगी है. हमने गूगल ट्रांसलेट की मदद से इस वेबसाइट में लिखे टेक्स्ट का अनुवाद किया तो पता चला कि ये गाने और ऑडियो डाउनलोड करने की वेबसाइट है. इस वेबसाइट में वायरल वीडियो वाले ऑडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि इस ऑडियो का स्रोत  ‘Dendi Komara Railfans ID’ नाम का यूट्यूब चैनल है.

Advertisement

Dendi Komara Railfans ID’ नाम के यूट्यूब चैनल पर हमें वायरल वीडियो मिल गया. यहां इसे 11 अगस्त 2020 को अपलोड किया गया था. हमने यहां इस वीडियो के साथ मलय भाषा में लिखे कैप्शन का अनुवाद किया. हमने पाया कि कैप्शन में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि ये एक गेम वीडियो है जो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है.

हमने पाया कि इस वीडियो में भी वही चार ट्रेनें हैं, जो वायरल वीडियो में दिख रही हैं. यहां वीडियो स्पष्ट है जबकि वायरल वीडियो धुंधला है. इससे पता लगता है कि इस वीडियो को किसी ने जानबूझकर धुंधला कर दिया, ताकि इसमें दिख रही ट्रेनों के असली होने का भ्रम पैदा हो.

Dendi Komara Railfans ID’ यूट्यूब चैनल पर उड़ने वाली ट्रेनों का जो वीडियो शेयर किया गया है, उसके साथ ‘Trainz Railroad Simulator 2019’ नाम के एक गेम का नाम लिखा है.

इस गेम के बारे में सर्च करने पर हमें पता चला कि इसे ‘N3V Games’ नाम की कंपनी ने साल 2019 में लॉन्च किया था.

इससे पहले ‘एएफपी’ वेबसाइट भी इस दावे की सच्चाई बता चुकी है.

फ्रांसीसी कंपनी बना रही है उड़ने वाली ट्रेन

‘इकोनॉमिक टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक फ्रांसीसी कंपनी सचमुच एक ऐसी ट्रेन बना रही है, जो उड़ सकती है. कंपनी की योजना के मुताबिक इस ट्रेन में जब लोग बैठ जाएंगे तो इसमें हवाई जहाज जैसे पंख जुड़ जाएंगे, जिनकी मदद से ये आसमान में उड़ सकेगी. इस ट्रेन की डिजाइन का वीडियो नीचे देखा जा सकता है.

Advertisement

यानी ये बात साफ है कि मनोरंजन के लिए बनाए गए एक गेम के वीडियो को धुंधला करके शेयर किया जा रहा है और इसे चीन की उड़ने वाली ट्रेन बताया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement