फेसबुक पर एक वीडियो इन दिनों वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अरब और यहूदियों ने इजरायल और सऊदी अरब में एक दूसरे के देश में दूतावास खुलने पर डांस कर खुशी जाहिर की.
वीडियो में कुछ लोग पारंपरिक यहूदी कपड़े और अरबी चोंगा पहने कर एक साथ नाचते दिख रहे हैं.
फेसबुक यूजर “Joys Samuel Kollethu” ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा ह.
“ सऊदी अरब में खुला इजरायली दूतावास वहीं इजरायल में खुला सऊदी दूतावास. क्या शानदार नजारा है, अरब और यहूदी एक साथ डांस कर रहे हैं”
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये दावा भ्रामक है. ये वायरल वीडियो बहरीन का है जहां हर साल स्थानीय लोग एक साथ मिलकर यहूदी त्योहार हुनाकाह मनाते हैं.
इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2900 से ज्यादा बार साझा किया गया
वीडियो का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
कई और फेसबुक यूजर जैसे “TEMAN AHOK se INDONESIA (Group relawan) ” और “Gaza Hummingbird Project ” ने भी ये पोस्ट साझा की है.
जॉय सैमुअल की पोस्ट में ही एक यूजर ने खुलासा किया है कि ये वीडियो सऊदी अरब का नहीं बहरीन का है. इस बारे में उसने “Jewish Telegraphic Agency ” की वेबसाइट में छपी एक खबर का हवाला भी दिया है, ये खबर 26 दिसंबर 2016 को छपी थी.
“Jewish Telegraphic Agency” वेबसाइट (https://www.jta.org/about-us) दुनिया भर में यहूदियों से जुड़ी खबरें छापता है.
27 दिसंबर 2016, को “The New York Times ” ने भी इसी कार्यक्रम के बारे में खबर छापी थी , इस लेख में “Jewish Telegraphic Agency” का जिक्र है.
आपको बता दें कि इजरायल और सऊदी अरब एक दूसरे के साथ राजनयिक रिश्ते नहीं रखते. हालांकि कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टस बताती हैं कि दोनों देशों के रिश्ते में सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी दोनों देशों में दूतावास खोलने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. इसलिए साफ कहा जा सकता है कि यहूदियों और अरब के लोगों के एक साथ डांस से जुड़ा दावा भ्रामक और दोनों ने एक दूसरे के यहां दूतावास नहीं खोले हैं
चयन कुंडू