फैक्ट चेक: ट्रंप की यात्रा के पहले मुंबई की झुग्गियों की तस्वीर गुजरात की बताकर वायरल

फेसबुक पर एक साथ जोड़कर दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं और इन तस्वीरों को गुजरात का बताया जा रहा है. इन तस्वीरों की सच्चाई जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वायरल तस्वीरें गुजरात की हैं.
सच्चाई
वायरल तस्वीरों का गुजरात से कोई वास्ता नहीं है.

चयन कुंडू

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के पहले गुजरात की झुग्गियों को लेकर विवाद हो रहा है. यह विवाद तब सामने आया, जब कुछ प्रमुख मीडिया संस्थानों ने रिपोर्ट प्रकाशित की कि अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों को नोटिस भेजकर झुग्गी खाली करने को कहा है और ट्रंप के रूट पर पड़ने वाली झुग्गी बस्ती को ढंकने के लिए दीवार बनाई जा रही है.

Advertisement

क्या है दावा?

फेसबुक पर एक साथ जोड़कर दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं और इन तस्वीरों को गुजरात का बताया जा रहा है. इन तस्वीरों में से एक जो डिजिटल ग्राफिक्स फोटो की तरह दिखती है, उस पर कैप्शन लिखा है, “गुजरात 2014”. दूसरी तस्वीर देखने पर लगता है कि यह कोई झुग्गी बस्ती है, जिसकी ऊपर से तस्वीर ली गई है. इस पर कैप्शन लिखा है, “गुजरात आजकल”. “Nimal C R” नाम के फेसबुक यूजर ने ये दो तस्वीरों का कोलाज फेसबुक पर पोस्ट किया है.

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

क्या है सच्चाई?

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह पोस्ट भ्रमित करने वाली है. वायरल हो रही यह तस्वीरें गुजरात की नहीं हैं. रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें वायरल तस्वीरों का असली स्रोत मिल गया, जहां से ये तस्वीरें ली गई हैं.

Advertisement

पहली तस्वीर

यह तस्वीर “wallpaperflare.com” नाम की एक वेबसाइट से ली गई है. यह वॉलपेपर पिक्चर वास्तविक नहीं है, बल्कि एक प्रतीकात्मक ग्राफिकल तस्वीर है. वेबसाइट पर इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, "फ्यूचरिस्टिक सिटीस्केप, हरी घास, फैंटेसी".

दूसरी तस्वीर

यह मुंबई की झुग्गी बस्ती की फाइल फोटो है, जो कई न्यूज वेबसाइट में कई बार इस्तेमाल की जा चुकी है.

न्यूज वेबसाइट “DNA” ने 12 जून, 2016 को एक न्यूज रिपोर्ट के साथ इस तस्वीर का इस्तेमाल किया है.

एक और वेबसाइट “Nyoooz.com” ने भी इसी तस्वीर का इस्तेमाल 2016 में एक खबर के साथ किया है, जो कि “बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन” के बारे में है.

निष्कर्ष

इस तरह पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल पोस्ट में जिन तस्वीरों का इस्तेमाल किया जा रहा है, उनका गुजरात से कोई वास्ता नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement