Fact Check: वायरल बांग्लादेशी वीडियो धर्म परिवर्तन का नहीं, झाड़-फूंक का

Viral Bangladesi video Fact check बांग्लादेश में एक हिन्दू महिला को जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूल कराए जाने का वीडियों हाल में काफी वायरल हुअा. यूजर्स इस वीडियो को देखकर हैरानी और गुस्सा जता रहे हैं. इंडिया टुडे फैक्ट चैक के बाद पुष्टि करता है कि ये वीडियो धर्म परिवर्तन का नहीं बल्कि झाड़-फूंक का है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो बांग्लादेश का है जहां एक हिन्दू महिला को जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूल कराया जा रहा है.
सच्चाई
ये वीडियो धर्म परिवर्तन का नहीं बल्कि झाड़-फूंक का है.

चयन कुंडू / खुशदीप सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि बांग्लादेश में एक हिन्दू महिला को जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूल कराया जा रहा है. इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो को देखकर हैरानी और गुस्सा जता रहे हैं. हजारों यूजर्स ने इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों की हालत को लेकर चिंता जताई है.  

Advertisement

फैक्ट चैक के बाद इंडिया टुडे पुष्टि करता है कि ये वीडियो धर्म परिवर्तन का नहीं बल्कि झाड़-फूंक का है. दरअसल एक मुस्लिम ओझा कथित तौर पर भूत से जकड़ी एक मुस्लिम महिला में से हिन्दू जिन्न को निकालने के लिए अजीब हरकतें कर रहा है.  

ट्विटर यूजर त्यागराज शेखावत ने आजतक को टैग करते हुए यह वीडियो शनिवार को पोस्ट किया. ट्वीट में हिन्दी में लिखा गया- 'इस बांग्लादेशी हिन्दू महिला के धर्मांतरण का ये वीडियो सिलहट का बताया जा रहा है, जहां सारे हिन्दू परिवारों का सफाया कर दिया गया, औरतों को छोड़कर...'. हालांकि, बाद में इस ट्विटर यूजर ने अपने ट्वीट को हटा दिया.

ट्विटर यूजर त्यागराज शेखावत ने इसकी जगह अब नया ट्वीट किया जिसमें माफी मांगते हुए अंग्रेजी में प्रकाशित हो चुकी इंडिया टुडे फैक्ट चेक स्टोरी का हवाला दिया.

Advertisement

इस पोस्ट को सच मानते हुए कई यूजर्स ने भी फेसबुक पर शेयर किया..

   

2.20 मिनट लंबा ये वीडियो विचलित करने वाला है. इसमें एक महिला को एक पुरुष ने पीछे से पकड़ा हुआ है और उसको यातना दी जा रही है. एक और पुरुष महिला को चाकू से धमका रहा है. कमरे में कुछ बुर्काधारी महिलाएं भी मौजूद हैं. पूरी बातचीत बांग्ला में हो रही है.     

वीडियो में एक जगह मुस्लिम पुरुष उस महिला से अरबी भाषा में कुछ दोहराने के लिए कह रहा है. फिर बंगाली में ये कहने के लिए उस पर दबाव डाला जाता है- 'मैंने हिन्दू से अब इस्लाम में धर्म परिवर्तन कर लिया है.'

हमने पाया कि एक यूजर @haivri ने भी ट्विटर पर 25 जनवरी को ये पोस्ट शेयर किया था. कमेंट सेक्शन में कुछ ट्विटर यूजर्स ने संदेह भी जताया कि क्या ये वीडियो असल में धर्म परिवर्तन का है.

एक ट्विटर यूजर  @moinaksg ने अपने कमेंट में लिखा कि ये वीडियो झाड़-फूंक का लगता है. साथ ही दावा किया कि महिला मुस्लिम है और उस पर कथित तौर पर हिन्दू जिन्न ने हमला किया है. इस ट्विटर यूजर ने इस दावे के साथ एक यूट्यूब का लिंक भी दिया, जिसमें घटना का पूरा वीडियो देखा जा सकता है.

Advertisement

हमने बांग्ला में कीवर्ड्स ‘हिन्दू जिन्न झाड़-फूंक’ के साथ सर्च किया और इससे जुड़े कई वीडियो पाए. बांग्लादेशी यूट्यूब चैनल EM Multimedia ने वीडियो के फुल वर्जन को 19 जनवरी 2019 को पोस्ट किया. साथ ही बांग्ला में ये कैप्शन दिया- 'ये झाड़-फूंक का बेहतरीन वीडियो है. देखिए कैसे एक हिन्दू जिन्न का इस्लाम में धर्मांतरण हुआ.'

एक और यूट्यूब चैनल “RH Bangla TV” ने भी इस वीडियो को इस कैप्शन के साथ अपलोड किया- 'झाड़-फूंक के नाम पर ग्रामीण महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया जा रहा है.'

वीडियो में महिलाओं को मुस्लिम पुरुष को ‘हुजूर’ कहते सुना जा सकता है. बांग्लादेश में स्थानीय भाषा में इसका अर्थ ओझा यानि झाड़-फूंक करने वाला होता है. वीडियो में ओझा को रेत की बाल्टी में एक चाकू डालते देखा जा सकता है और महिला दर्द से चिल्लाते हुए बांग्ला में कहती है- 'हुजूर! मैं इस जगह को हमेशा के लिए छोड़ दूंगा. यहां तक कि धरती को भी.'  

बांग्लादेश से हमारे स्थानीय संवाददाता शाहिदुल खोखन ने पुष्टि की कि इस तरह का पारम्परिक बांग्ला उच्चारण दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश के चिट्टागोंग डिवीजन में सुनने को मिलता है.

हमने पाया कि झाड़-फूंक के ये अंधविश्वास वाले रिवाज, खास तौर पर कथित ‘जिन्न’ उतारने के नाम पर, इस्लाम समेत सभी धर्मों में उपमहाद्वीप में देखने को मिलते हैं. एक और इस्लामी देश पाकिस्तान में भी ‘हिन्दू जिन्न’ उतारने के नाम पर झाड़-फूंक के वीडियो (https://www.youtube.com/watch?v=HlGnSdMu370) पर देखे जा सकते हैं.

Advertisement

 

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement