फैक्ट चेक: बछड़े को कंधे पर उठाकर बाढ़ से बचा रहे व्यक्ति की यह तस्वीर असम की नहीं है

सोशल मीडिया पर असम में आई बाढ़ के बाद राहत कार्य की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हालांकि इसमें कुछ तस्वीरें ऐसी भी शेयर की जा रही हैं, जिनका असम में आई इस बाढ़ से कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
असम में व्यक्ति ने गाय के बछड़े को कंधे पर उठा कर बाढ़ से बचाया
सच्चाई
वायरल तस्वीर असम की नहीं बल्कि बांगलादेश की है.

चयन कुंडू

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

सोशल मीडिया पर असम में आई बाढ़ के बाद राहत कार्य की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हालांकि इसमें कुछ तस्वीरें ऐसी भी शेयर की जा रही हैं, जिनका असम में आई इस बाढ़ से कोई लेना देना नहीं है. फेसबुक यूजर “Are bhai bhai bhai” ने इसी तरह की एक तस्वीर को असम का बताते हुए शेयर किया है. तस्वीर में एक व्यक्ति घुटनों तक पानी के बीच अपने कंधे पर गाय के बछड़े को उठा कर ले जाता दिख रहा है.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर असम की नहीं है. इस तस्वीर को बांग्लादेशी मीडिया ने देश में आई बाढ़ का हाल बयां करते हुए आर्टिकल्स में इस्तेमाल किया है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक पर यह तस्वीर 19 जुलाई को पोस्ट की गई थी जिसे खबर लिखे जाने तक 4000 से ज्यादा बार तक शेयर किया जा चुका था. इस तस्वीर को “Namo Bharath - Narendra Modi For PM” और “Bakchod page” सहित कई फेसबुक पेज पर साझा किया गया है.

तस्वीर का सच जानने के लिए जब हमने इसे रिवर्स सर्च किया तो हमें कुछ बांग्लादेशी न्यूज पोर्टल्स पर यह तस्वीर वहां आई बाढ़ की कवरेज के साथ दिखी. “Dhaka Times” ने यह तस्वीर 18 जुलाई को प्रकाशित अपने एक आर्टिकल में इस्तेमाल की. इस आर्टिकल में उत्तरी बांग्लादेश के गियाबंध इलाके में आई बाढ़ के बारे में जानकारी दी गई है.

Advertisement

वहीं “Bangladesh Journal” नाम की एक बांग्लादेशी वेबसाइट पर भी यह तस्वीर वहां आई बाढ़ से संबंधित न्यूज आर्टिकल्स में इस्तेमाल की गई है, हालांकि किसी भी वेबसाइट पर यह जिक्र नहीं है कि इस तस्वीर को कहां क्लिक किया गया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के अलावा AFWA को यह तस्वीर असम में आई बाढ़ की कवरेज कर रहे किसी भी भारतीय मेनस्ट्रीम मीडिया की वेबसाइट पर नहीं मिली.

हमने बांग्लादेशी वेबसाइट्स से भी संपर्क साधने की कोशिश की ताकि यह पता लगाया जा सके कि बांग्लादेश में यह तस्वीर कहां खींची गई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक इन वेबसाइट्स की तरफ से जवाब नहीं मिल सका. जवाब मिलते ही इस खबर को अपडेट कर दिया जाएगा.

असम में आई बाढ़ में रेस्क्यू टीम्स और स्थानीय लोगों ने कई जानवरों को बचाया है. इसकी कुछ तस्वीरें मेनस्ट्रीम मीडिया और सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध हैं, लेकिन वायरल हो रही यह तस्वीर असम की नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement