फैक्ट चेक: ‘जी न्यूज’ के फर्जी स्क्रीनशॉट से फैलाया जा रहा सेना की भर्ती को लेकर भ्रम

लोग ‘जी न्यूज’ के लोगो वाला एक स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. इसमें लिखा है, ‘सेना भर्ती 2022 नया नियम उम्र में 2 साल की छूट आर्मी जीडी’. साथ ही, नीचे एक पतली पट्टी में लिखा है, ‘देश भर के लाखों युवाओं की मेहनत रंग लाई’.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारतीय सेना ने सोल्जर जनरल ड्यूटी पद की आयुसीमा में दो साल की छूट दे दी है.
सच्चाई
‘जी न्यूज’ के जिस स्क्रीनशॉट के जरिये ये दावा किया जा रहा है, वो फर्जी है. भारतीय सेना ने फिलहाल सोल्जर जीडी पद के लिए आयुसीमा दो साल बढ़ाने की कोई घोषणा नहीं की है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि भारतीय सेना के सोल्जर जनरल ड्यूटी पद के लिए अधिकतम आयु सीमा अब 21 से बढ़ाकर 23 कर दी गई है.

ऐसा कहने वाले लोग ‘जी न्यूज’ के लोगो वाला एक स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. इसमें लिखा है, ‘सेना भर्ती 2022 नया नियम उम्र में 2 साल की छूट आर्मी जीडी’. साथ ही, नीचे एक पतली पट्टी में लिखा है, ‘देश भर के लाखों युवाओं की मेहनत रंग लाई’.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि भारतीय सेना ने हाल-फिलहाल में सोल्जर जनरल ड्यूटी पद की आयुसीमा में कोई बदलाव नहीं किया है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने ‘आजतक’ से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है. ‘जी न्यूज’ चैनल ने भी ऐसी कोई खबर नहीं चलाई है. चैनल के नाम पर वायरल स्क्रीनशॉट एडिटिंग सॉफ्टवेयर के जरिए बनाया गया है.

क्या है सच्चाई

वायरल स्क्रीनशॉट के बारे में पुख्ता जानकारी पाने के लिए हमने ‘जी न्यूज’ के एडिटर इनपुट शैलेश रंजन को वायरल स्क्रीनशॉट भेजा. उन्होंने हमें बताया कि ये स्क्रीनशॉट फर्जी है. इसमें इस्तेमाल किए गए फॉन्ट ‘जी न्यूज’ के असली फॉन्ट्स से एकदम अलग हैं.

हमने ‘जी न्यूज’ के एक असली न्यूज बुलेटिन से लिए गए स्क्रीनशॉट की तुलना वायरल स्क्रीनशॉट से की. साफ देखा जा सकता है कि दोनों के फॉन्ट्स में अंतर है. वायरल स्क्रीनशॉट में नीचे की तरफ एक पतली-सी पट्टी में पांच बार ‘न्यू रूल’ लिखा हुआ है, जो काफी अजीब लग रहा है. साथ ही, लाल रंग के जिस डब्बे में ‘सेना भर्ती 2022’ लिखा है, वो अलग से चिपकाया हुआ-सा लग रहा है.

Advertisement

भारतीय सेना की भर्तियों से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट ‘joinindianarmy.nic.in’ के मुताबिक, वर्तमान में भारतीय सेना के सोल्जर जनरल ड्यूटी पद के लिए आयुसीमा 17 साल छह महीने से लेकर 21 साल है.

हमें वेबैक मशीन पर इस वेबसाइट का साल 2015 का एक स्क्रीनशॉट मिला. इसमें भी सोल्जर जनरल ड्यूटी पद के लिए आयु सीमा 17 साल छह महीने से लेकर 21 साल ही दी गई है. इससे ये साफ हो जाता है कि लंबे समय से इस पद की आयु सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

भारत सरकार के ‘प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो’ ने भी वायरल स्क्रीनशॉट में ​किए जा रहे दावे को गलत बताया है.

 

तो इस तरह के फर्जी न्यूज स्क्रीनशॉट्स पर आंखें बंदकर भरोसा न करें. ऐसी कई वेबसाइट हैं जिनके जरिये कोई भी ऐसे स्क्रीनशॉट आसानी से बना सकता है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement