फैक्ट चेक: दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर को बताया जा रहा अयोध्या के राम मंदिर का डिजाइन

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियां तेज हो गई हैं. कहीं लड्डू बनाए जा रहे हैं तो कहीं दीवारों की रंगाई-पुताई की जा रही है. खबर है कि इस असवर के लिए धार्मिक नगरी अयोध्या की अधिकांश दीवारों को पीले रंग में रंग दिया गया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एक तस्वीर जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि अयोध्या का राम मंदिर बनने के बाद ऐसा ही दिखेगा.
सच्चाई
तस्वीर में नजर आ रहा मंदिर दिल्ली का स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियां तेज हो गई हैं. कहीं लड्डू बनाए जा रहे हैं तो कहीं दीवारों की रंगाई-पुताई की जा रही है. खबर है कि इस अवसर के लिए धार्मिक नगरी अयोध्या की अधिकांश दीवारों को पीले रंग में रंग दिया गया है.

दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत मंदिर का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि अयोध्या का राम मंदिर बनने के बाद ऐसा ही दिखेगा.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह दावा गलत है. वायरल फोटो दिल्ली के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर की है.

इस फोटो को फेसबुक और ट्विटर पर बहुत लोगों ने शेयर किया है. फेसबुक पोस्ट पर खबर लिखे जाने तक तकरीबन 17 हजार लोग प्रतिक्रिया दे चुके थे. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

दावे की पड़ताल

जब हमने वायरल हो रही तस्वीर को रिवर्स सर्च किया, तो पाया कि इसे कई सोशल साइट्स में ‘स्वामीनारायण अक्षरधाम कॉम्प्लेक्स’ नाम के साथ शेयर किया गया है.

हमने जब गूगल मैप पर इस मंदिर का नाम सर्च किया, तो हमें वह फोटो भी मिल गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. गूगल मैप पर इस फोटो को रोशन कुमार नाम के व्यक्ति ने जुलाई, 2019 में अपलोड किया था. इससे मिलती-जुलती फोटो हमें एक ट्रैवेल वेबसाइट पर भी मिली.

Advertisement

वायरल हो रही तस्वीर से मिलती-जुलती अन्य तस्वीरें स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर की वेबसाइट पर भी देखी जा सकती हैं.

राम मंदिर का डिजाइन आर्किटेक्ट निखिल सोमपुरा ने बनाया है. यह मंदिर 161 फीट ऊंचा होगा और इसमें तीन मंजिलें होंगी. बनने के बाद यह कैसा दिखेगा, इसे लेकर बहुत सारी न्यूज रिपोर्ट आई हैं. ऐसी ही एक रिपोर्ट यहां देखी जा सकती है.

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में बन रहे ‘टेंपल ऑफ द वैदिक प्लेनेटेरियम’ की तस्वीरों को भी राम मंदिर का डिजाइन बताया जा रहा था. उस वक्त भी हमने इस दावे का खंडन किया था.

कुल मिलाकर यह बात साफ है कि वायरल हो रही फोटो अयोध्या के राम मंदिर की नहीं, बल्कि दिल्ली के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर की है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement