अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियां तेज हो गई हैं. कहीं लड्डू बनाए जा रहे हैं तो कहीं दीवारों की रंगाई-पुताई की जा रही है. खबर है कि इस अवसर के लिए धार्मिक नगरी अयोध्या की अधिकांश दीवारों को पीले रंग में रंग दिया गया है.
दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत मंदिर का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि अयोध्या का राम मंदिर बनने के बाद ऐसा ही दिखेगा.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह दावा गलत है. वायरल फोटो दिल्ली के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर की है.
इस फोटो को फेसबुक और ट्विटर पर बहुत लोगों ने शेयर किया है. फेसबुक पोस्ट पर खबर लिखे जाने तक तकरीबन 17 हजार लोग प्रतिक्रिया दे चुके थे. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
दावे की पड़ताल
जब हमने वायरल हो रही तस्वीर को रिवर्स सर्च किया, तो पाया कि इसे कई सोशल साइट्स में ‘स्वामीनारायण अक्षरधाम कॉम्प्लेक्स’ नाम के साथ शेयर किया गया है.
हमने जब गूगल मैप पर इस मंदिर का नाम सर्च किया, तो हमें वह फोटो भी मिल गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. गूगल मैप पर इस फोटो को रोशन कुमार नाम के व्यक्ति ने जुलाई, 2019 में अपलोड किया था. इससे मिलती-जुलती फोटो हमें एक ट्रैवेल वेबसाइट पर भी मिली.
वायरल हो रही तस्वीर से मिलती-जुलती अन्य तस्वीरें स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर की वेबसाइट पर भी देखी जा सकती हैं.
राम मंदिर का डिजाइन आर्किटेक्ट निखिल सोमपुरा ने बनाया है. यह मंदिर 161 फीट ऊंचा होगा और इसमें तीन मंजिलें होंगी. बनने के बाद यह कैसा दिखेगा, इसे लेकर बहुत सारी न्यूज रिपोर्ट आई हैं. ऐसी ही एक रिपोर्ट यहां देखी जा सकती है.
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में बन रहे ‘टेंपल ऑफ द वैदिक प्लेनेटेरियम’ की तस्वीरों को भी राम मंदिर का डिजाइन बताया जा रहा था. उस वक्त भी हमने इस दावे का खंडन किया था.
कुल मिलाकर यह बात साफ है कि वायरल हो रही फोटो अयोध्या के राम मंदिर की नहीं, बल्कि दिल्ली के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर की है.
फैक्ट चेक ब्यूरो