फैक्ट चेक: निक्की यादव हत्याकांड का आरोपी हिंदू है, इस मामले में नहीं है 'लव जिहाद' का कोई एंगल

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि निक्की यादव हत्याकांड का आरोपी साहिल गहलोत हिंदू है. सतीश कुमार, डीसीपी, क्राइम ब्रांच, दिल्ली पुलिस ने "आजतक" से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दिल्ली के हालिया निक्की यादव मर्डर केस का आरोपी मुस्लिम है और ये लव जिहाद का मामला है.
सच्चाई
इस घटना का आरोपी साहिल गहलोत हिंदू है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

क्या पिछले साल के चर्चित 'श्रद्धा मर्डर केस' के अंदाज में हुई निक्की यादव नामक लड़की की हालिया हत्या, 'लव जिहाद' का मामला है? कई सोशल मीडिया यूजर्स का यही कहना है.  

ऐसा आरोप है कि नौ फरवरी को देर रात 23 वर्षीय निक्की यादव की उसके बॉयफ्रेंड ने डेटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसने लाश अपने परिवार के एक ढाबे में रखे फ्रिज में छुपा दी थी.

Advertisement

अब इस मामले में कुछ लोग सांप्रदायिक एंगल जोड़ रहे हैं. मिसाल के तौर पर, एक ट्विटर यूजर ने इस बारे में लिखा, "आखिर ये लव जिहाद कब रुकेगा, हमारी बहन बेटियां कब तक इनका शिकार होती रहेंगी! श्रद्धा जैसी हत्या साहिल ने निक्की यादव को टुकड़ों में काट कर शव फ्रिज में रखा, ऐसे लोगों के लिए सिर्फ एक ही सजा होनी चाहिए, इन्हें पब्लिक प्लेस पर नंगा करके तब तक पीटना चाहिए जब तक दम टूट ना जाए."

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि निक्की यादव हत्याकांड का आरोपी साहिल गहलोत हिंदू है. सतीश कुमार, डीसीपी, क्राइम ब्रांच, दिल्ली पुलिस ने "आजतक" से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 14 फरवरी, 2023 को निक्की यादव मर्डर से संबंधित एक प्रेस रिलीज ट्विटर पर शेयर की. इसमें बताया गया है कि मामले के आरोपी का नाम साहिल गहलोत है. नाम से ही जाहिर है कि वो हिंदू है. प्रेस रिलीज में साहिल के पिता का नाम वीरेंदर सिंह बताया गया है.

Advertisement

 

"द टाइम्स ऑफ इंडिया" और "द इंडियन एक्सप्रेस" जैसी न्यूज वेबसाइट्स में भी इस मामले के आरोपी का नाम साहिल गहलोत ही लिखा है.

आरोपी की शादी को लेकर हुआ था झगड़ा

पुलिस की प्रेस रिलीज में लिखा है कि साहिल और निक्की लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप में थे और दिल्ली के द्वारका में स्थित एक किराए के मकान में रहते थे. साहिल की उसके परिवार ने कहीं और शादी तय कर दी थी. जब निक्की को ये बात पता लगी तो इसे लेकर दोनों का झगड़ा हुआ जिसके बाद साहिल ने तैश में आकर उसकी हत्या कर दी.

जहां साहिल, दिल्ली के मितराऊं गांव का रहने वाला है, वहीं निक्की का परिवार हरियाणा के झज्जर में रहता है.

साहिल के खिलाफ दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है.

जाहिर है, अगर इस तरह के मामले में आरोपी मुस्लिम धर्म का रहा होता, तो सभी जगह इस बात का जिक्र होता. लेकिन हमें किसी भी विश्वसनीय वेबसाइट पर इस घटना के बारे में ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली.

कुल मिलाकर बात साफ है, दिल्ली के हालिया निक्की यादव मर्डर केस के आरोपी को मुस्लिम बताया जा रहा है जो कि पूरी तरह गलत है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement