फैक्ट चेक: अरावली विवाद को लेकर नहीं, ये लोग छत्तीसगढ़ में सीमेंट फैक्ट्री लगाने का विरोध कर रहे थे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें झंडे लेकर नारेबाजी करती भारी भीड़ नजर आ रही है. इसे अरावली विवाद से जोड़कर उत्तर भारत में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का बताया जा रहा है, लेकिन आजतक फैक्ट चेक की जांच में इस दावे की सच्चाई कुछ और ही निकली.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
लोगों के भारी हुजूम का ये वीडियो अरावली मामले को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का है.
सच्चाई
ये वीडियो छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में एक सीमेंट प्लांट के खिलाफ हुए ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन का है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

अरावली की परिभाषा को लेकर मचे बवाल के बीच उत्तर भारत के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी संदर्भ में किसी सड़क से झंडे लेकर गुजरती भारी भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे अरावली मुद्दे से जुड़ा विरोध प्रदर्शन बताया जा रहा है.  

इसमें लोगों को नारे लगाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा,  “कम से कम जनता ने असली मुद्दों को पहचानना शुरू किया है. अरावली का सरंक्षण बड़ा मुद्दा है. इसकी मांग होनी ही चाहिए.”

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में एक सीमेंट प्लांट के खिलाफ हुए ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन का है. 

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से हमें सोशल मीडिया पर इसके कई पुराने वर्जन मिले जिनमें इसे छत्तीसगढ़ में किसानों के एक प्रदर्शन से संबंधित बताया गया है.

इस जानकारी के साथ सर्च करने पर हमें ये CG Box नाम के एक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिपोर्ट में मिला. ये छत्तीसगढ़ का एक न्यूज पोर्टल है. यहां इसे 6 दिसंबर को अपलोड किया गया था. वीडियो में इसे छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में श्री सीमेंट नाम की एक कंपनी के प्लांट के खिलाफ स्थानीय लोगों और किसानों के विरोध प्रदर्शन का बताया गया है.

हमें इस घटना से संबंधित कई न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. नवभारत टाइम्स और न्यूज-18 छत्तीसगढ़ की वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. न्यूज-18 की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में प्रस्तावित सीमेंट प्लांट के विरोध में 40 गांवों के हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया था. 

Advertisement

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक खैरागढ़ में श्री सीमेंट लिमिटेड की एक संडी चूना पत्थर खदान परियोजना प्रस्तावित थी. आसपास के गांवों के लोग इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि खदान और सीमेंट संयंत्र से खतरनाक प्रदूषण होगा जो उनके स्वास्थ पर बुरा असर डालेगा.

सोशल मीडिया पर हमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते कई अलग-अलग एंगलों से लिए गए वीडियो भी मिले. ऐसे ही एक क्लोज-अप वीडियो में हाथों में झंडे लिए हुई वैसी ही भीड़ नजर आ रही है. भीड़ में सबसे आगे बैनर लिए लोग नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में भी ऐसा देखा जा सकता है.

कुल-मिलाकर साफ है कि वायरल हो रहा ये वीडियो अरावली के लिए लोगों के प्रदर्शन का नहीं है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement