प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने 9 जून को मंत्रीपद की शपथ ली. इसमें एनडीए गठबंधन में शामिल तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के दो सांसद भी हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू का एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में वो कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से मुलाकात करते हुए दिख रहे हैं.
ये वीडियो किसी एयरपोर्ट के रनवे का लग रहा है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि चंद्रबाबू और डीके शिवकुमार की ये मुलाकात हाल-फिलहाल में ही हुई है.
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, “असली खेल अब शुरू होगा ! डीके शिवकुमार और चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात हुई ! बात चीत भी हुई अब देखना है कितने दिन सरकार टिकती है.” इस वीडियो को फेसबुक पर भी इन्हीं दावों के साथ शेयर किया गया है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि नायडू और शिवकुमार की मुलाकात का ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि दिसंबर 2023 का है.
कैसे पता चली सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च के जरिये खोजने पर हमें द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो से मेल खाती एक तस्वीर लगी है. 29 दिसंबर, 2023 की इस रिपोर्ट के अनुसार चंद्रबाबू नायडू और डीके शिवकुमार की 28 दिसंबर, 2023 को बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर अचानक मुलाकात हो गई थी.
इस जानकारी के आधार पर खोजने पर हमें तेलुगु चैनल सुमनटीवी न्यूज की एक रिपोर्ट में वायरल वीडियो भी मिल गया. 28 दिसंबर, 2023 को यूट्यूब पर अपलोड किये गए इस वीडियो में भी यही जानकारी दी गई है कि नायडू और शिवकुमार अचानक बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिल गए थे.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक नायडू ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड किया था और वे कुप्पम जा रहे थे जबकि शिवकुमार, कांग्रेस स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागपुर जा रहे थे.
इस मुलाकात के बाद आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-टीडीपी गठबंधन के भी कयास लगाए गए थे. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और अब नायडू की टीडीपी ने 16 सांसदों के साथ बीजेपी को समर्थन दे दिया है. हमारी इस पड़ताल से साफ है कि डीके शिवकुमार और चंद्रबाबू नायडू की पुरानी मुलाकात के एक वीडियो को 2024 लोकसभा चुनाव से जोड़ कर भ्रामक दावा किया जा रहा है.
सत्यम तिवारी