नीला आसमान, सीढ़ीदार पहाड़ियां और उनके बीच से होकर गुजरते संकरे-रूमानी रास्ते- इस दिलकश मंजर वाली एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. कहा जा रहा है कि ये हिमाचल प्रदेश के सिरमौर का नजारा है.एक फेसबुक यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “ये दृश्य गांव-चढ़ना नौराधार, तहसील-राजगढ़, जिला-सिरमौर हिमाचल प्रदेश का है, स्विट्ज़रलैंड से कम है क्या हमारा हिमाँचल?”
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो भारत की नहीं बल्कि वियतनाम के म्यू कांग चाई जिले में स्थित चावल के खेतों की है.
क्या है सच्चाई
हमें वायरल फोटो के नीचे ऐसे कई कमेंट मिले जिनमें लोगों ने कहा है कि वे सिरमौर में ही रहते हैं और उन्होंने आज तक वहां ऐसी कोई जगह नहीं देखी. रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि इस फोटो को कई वेबसाइट्स ने म्यू कांग चाई, वियतनाम के नाम से शेयर किया है.
इसके बाद हमने कीवर्ड सर्च के जरिये खोजबीन की तो हमें ‘गेटी इमेजेज’ वेबसाइट पर वायरल तस्वीर से काफी मिलती-जुलती एक और तस्वीर मिली.दोनों की तुलना करने ये साफ हो जाता है ये एक ही जगह की तस्वीरें हैं. ‘गेटी इमेजेज’ के मुताबिक ये वियतनाम के म्यू कांग चाई जिले की पहाड़ियों पर मौजूद चावल के खेतों की फोटो है. ये जिला वियतनाम के येन बाई प्रांत में है जो वहां की राजधानी हनोई से करीब तीन घंटे की दूरी पर है.
म्यू कांग चाई की सीढ़ीदार पहाड़ियों पर बने खेत अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं. इनकी और तस्वीरें यहां देखी जा सकती हैं.
वियतनाम के कई होटलों ने भी ट्रैवेल वेबसाइट्स में मौजूद अपने विवरण में वायरल फोटो का इस्तेमाल किया है. भले ही वायरल फोटो सिरमौर की न हो, पर हिमाचल प्रदेश का सिरमौर भी अपने आप में बेहिसाब खूबसूरती समेटे है. सिरमौर की कुछ तस्वीरें यहां देखी जा सकती हैं. पड़ताल से साफ हो जाता है कि वियतनाम की एक फोटो को हिमाचल प्रदेश का बताकर शेयर किया जा रहा है.
ज्योति द्विवेदी