फैक्ट चेक: हरे-भरे खूबसूरत पहाड़ों वाली ये जगह वियतनाम में है, भारत में नहीं

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो भारत की नहीं बल्कि वियतनाम के म्यू कांग चाई जिले में स्थित चावल के खेतों की है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
हरी-भरी खूबसूरत पहाड़ियों की ये तस्वीर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर की है.
सच्चाई
ये तस्वीर वियतनाम के म्यू कांग चाई जिले में स्थित पहाड़ों की है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

नीला आसमान, सीढ़ीदार पहाड़ियां और उनके बीच से होकर गुजरते संकरे-रूमानी रास्ते- इस दिलकश मंजर वाली एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. कहा जा रहा है कि ये हिमाचल प्रदेश के सिरमौर का नजारा है.एक फेसबुक यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “ये दृश्य गांव-चढ़ना नौराधार, तहसील-राजगढ़, जिला-सिरमौर हिमाचल प्रदेश का है, स्विट्ज़रलैंड से कम है क्या हमारा हिमाँचल?”  

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो भारत की नहीं बल्कि वियतनाम के म्यू कांग चाई जिले में स्थित चावल के खेतों की है.

Advertisement

क्या है सच्चाई
हमें वायरल फोटो के नीचे ऐसे कई कमेंट मिले जिनमें लोगों ने कहा है कि वे सिरमौर में ही रहते हैं और उन्होंने आज तक वहां ऐसी कोई जगह नहीं देखी. रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि इस फोटो को कई वेबसाइट्स ने म्यू कांग चाई, वियतनाम के नाम से शेयर किया है.

इसके बाद हमने कीवर्ड सर्च के जरिये खोजबीन की तो हमें ‘गेटी इमेजेज’ वेबसाइट पर वायरल तस्वीर से काफी मिलती-जुलती एक और तस्वीर मिली.दोनों की तुलना करने ये साफ हो जाता है ये एक ही जगह की तस्वीरें हैं. ‘गेटी इमेजेज’ के मुताबिक ये वियतनाम के म्यू कांग चाई जिले की पहाड़ियों पर मौजूद चावल के खेतों की फोटो है. ये जिला वियतनाम के येन बाई प्रांत में है जो वहां की राजधानी हनोई से करीब तीन घंटे की दूरी पर है.  

Advertisement

 

म्यू कांग चाई की सीढ़ीदार पहाड़ियों पर बने खेत अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं. इनकी और तस्वीरें यहां  देखी जा सकती हैं.  

वियतनाम के कई होटलों ने भी ट्रैवेल वेबसाइट्स में मौजूद अपने विवरण में वायरल फोटो का इस्तेमाल किया है. भले ही वायरल फोटो सिरमौर की न हो, पर हिमाचल प्रदेश का सिरमौर भी अपने आप में बेहिसाब खूबसूरती समेटे है. सिरमौर की कुछ तस्वीरें यहां  देखी जा सकती हैं. पड़ताल से साफ हो जाता है कि वियतनाम की एक फोटो को हिमाचल प्रदेश का बताकर शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement