फैक्ट चेक: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, ये स्क्रीनशॉट दस साल पुराना है

आजतक के लोगो वाली खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि महाराष्ट्र और हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव 15 अक्टूबर को होंगे. देखने में ये किसी न्यूज बुलेटिन का स्क्रीनशॉट लग रहा है. इसमें ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- "चुनाव की तारीखों का ऐलान" और "महाराष्ट्र हरियाणा एक चरण में चुनाव".

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यहां 15 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी.
सच्चाई
ये साल 2014 की आजतक की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट है. खबर लिखे जाने तक महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ था.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

आजतक के लोगो वाली खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि महाराष्ट्र और हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव 15 अक्टूबर को होंगे. देखने में ये किसी न्यूज बुलेटिन का स्क्रीनशॉट लग रहा है. इसमें ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- "चुनाव की तारीखों का ऐलान" और "महाराष्ट्र हरियाणा एक चरण में चुनाव". इसके साथ ही, एक टेबल बना है, जिसमें "मतदान" के आगे "15 अक्टूबर" और "वोटों की गिनती" के आगे "19 अक्टूबर" लिखा है.

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने इस स्क्रीनशॉट को पोस्ट करते हुए लिखा, "महाराष्ट्र, हरियाना, मे 15 अक्टूबर को चुनाव".

ऐसे ही दो पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां  और यहां देखा जा सकता है.    

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये स्क्रीनशॉट साल 2014 की एक खबर से संबंधित है. दरअसल, उस वक्त चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. इस साल अभी तक इन राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हमें इस साल होने वाले महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव की तारीखों को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली.  

चुनाव आयोग ने 24 जुलाई को एक एक्स पोस्ट के जरिये वायरल स्क्रीनशॉट के बारे में स्पष्टीकरण दिया. इसमें बताया गया है कि अभी तक इन राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है.  

Advertisement

A message is being shared on Whats app regarding schedule for State Assembly elections in #Maharashtra & #Haryana

Reality: message is #Fake. No dates have been announced so far by #ECI. Election Schedule is announced by ECI through a press conference.#VerifyBeforeYouAmplify pic.twitter.com/QUoR4MAHGv

— Election Commission of India (@ECISVEEP) July 24, 2024

तो फिर वायरल स्क्रीनशॉट की क्या कहानी है?

वायरल स्क्रीनशॉट पर आजतक का लोगो नजर आ रहा है. इस जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च करने से हमें पता लगा कि इसे 11 सितंबर, 2019 को एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया था.

इतनी बात तो यहीं पर साबित हो जाती है कि ये स्क्रीनशॉट हाल-फिलहाल की किसी खबर से संबंधित नहीं है.

इसके बाद हमने इस स्क्रीनशॉट को रिवर्स सर्च किया. ऐसा करने से हमें 'आजतक' की 12 सितंबर, 2014 की एक रिपोर्ट मिली. इसमें 17 मिनट 4 सेकेंड पर वो हिस्सा देखा जा सकता है, जिसमें वायरल स्क्रीनशॉट वाली सूचनाएं दिख रही हैं. ये रिपोर्ट साल 2014 में हुए महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों के ऐलान से संबंधित है.  

खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र में अक्टूबर में पहले चुनाव होने की संभावना है. वहीं, हरियाणा में भी अक्टूबर में चुनाव होने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement