पंचायत आजतक में बोले सिद्धार्थ नाथ सिंह- यूपी में आए अच्छे दिन

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दावा किया कि यूपी में अच्छे दिन आ गए हैं क्योंकि लोग जो परिवर्तन चाहते थे उन्हें वो मिला है. उन्होंने दावा किया कि मोदी के राज में महंगाई काबू में है और इससे जुड़ी खबरें अब सुर्खियां नहीं बनती हैं.

Advertisement
यूपी में आए अच्छे दिन: सिद्धार्थ नाथ सिंह यूपी में आए अच्छे दिन: सिद्धार्थ नाथ सिंह

साहिल जोशी

  • लखनऊ,
  • 05 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

'यूपी के अच्छे दिन आ गए?' सेशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और समाजवादी पार्टी नेता अभिषेक मिश्रा शामिल हुए. दोनों नेताओं के बीच किसानों को कर्ज माफी और सुशासन जैसे मसलों पर जमकर बहस हुई.

सिद्धार्थ नाथ ने क्या कहा?
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दावा किया कि यूपी में अच्छे दिन आ गए हैं क्योंकि लोग जो परिवर्तन चाहते थे उन्हें वो मिला है. उन्होंने दावा किया कि मोदी के राज में महंगाई काबू में है और इससे जुड़ी खबरें अब सुर्खियां नहीं बनती हैं. उन्होंने माना कि किसानों की हालत सुधारने की जरूरत है और इसके लिए केंद्र सरकार ने बीमा योजना जैसी कई योजनाएं शुरू की हैं. सिंह ने उम्मीद जताई कि राज्यसभा में बीजेपी की बढ़ती ताकत के चलते भूमि अधिग्रहण का नया कानून भी जल्द ही पास होगा. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उम्मीद जताई कि यूपी सरकार किसानों की कर्ज माफी में खर्च होने वाले 36 हजार करोड़ रुपये भ्रष्टाचार पर लगाम कसकर वसूल कर लेगी. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि अवैध बूचड़खानों पर पाबंदी मजहबी मुद्दा है.

Advertisement

अभिषेक मिश्रा ने साधा निशाना
वहीं अभिषेक मिश्रा ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने किसानों के सभी कर्ज माफ करने का वादा किया था. लेकिन ऐसा नहीं किया गया है. उनके मुताबिक नीति आयोग और आरबीआई के गवर्नर तक ने इस फैसले का विरोध किया था. मिश्रा ने दावा किया कि अखिलेश सरकार के वक्त बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार हुआ था. उनका आरोप था कि सहारनपुर जैसे कांड साबित करते हैं कि योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement