कांग्रेस के सेक्युलेरिज्म की पोल खुली तो जनता ने किया सत्ता से बाहर: आरके सिंह

मोदी सरकार के कार्यकाल के चार साल पूरे होने पर पंचायत आजतक के मंच पर केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि देश की जनता को जैसे ही कांग्रेस के सेक्युलेरिज्म की सच्चाई पता चली तो उसे विपक्ष का रास्ता दिखा दिया.

Advertisement
आरके सिंह आरके सिंह

विकास जोशी

  • ,
  • 26 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

मोदी सरकार के कार्यकाल के चार साल पूरे होने पर पंचायत आजतक के मंच पर केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि देश की जनता को जैसे ही कांग्रेस के सेक्युलेरिज्म की सच्चाई पता चली तो उसे विपक्ष का रास्ता दिखा दिया. आरके सिंह ने यह बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए सेक्युलेरिज्म के नाम पर तुष्टीकरण की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम किया.  

Advertisement

आरके सिंह के दावों पर कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार को जोश के साथ साथ होश में रहने की जरूरत है. तिवारी के मुताबिक मोदी सरकार अहंकार का जीता जागता उदाहरण है. तिवारी ने कहा कि बीजेपी सरकार सभी मापदंडों पर फेल हुई है. मोदी सरकार के कार्यकाल में धार्मिक सौहार्द की स्थिति निम्नतम स्तर पर है. मोदी सरकार ने करोड़ों नौकरियां देने का वादा किया लेकिन वह पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है.

मनीष तिवारी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने 2014 के चुनावों में वादा किया कि वह अपने कार्यकाल के दौरान करोड़ों नौकरियां लेकर आएंगे. इस वादे के मुताबिक अब तक मोदी सरकार को 8 करोड़ नौकरियां पैदा कर लेनी चाहिए थी. लेकिन रोजगार  पैदा करना बीजेपी की प्राथमिकता नहीं है और वह सिर्फ धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण करते हुए फायदा उठाना चाहती है.

Advertisement

हालांकि ध्रुवीकरण के मुद्दे पर आर के सिंह ने कहा कि 2014 तक देश की जनता को समझ आ गया कि कांग्रेस सिर्फ एक कौम विशेष का तुष्टीकरण करने का काम कर रही है. यदि कांग्रेस  सिर्फ सेक्युलर रहते तो कांग्रेस की ये नौबत नहीं आती. वहीं कांग्रेस बीजेपी के ऊपर कम्युनल होने का आरोप लगाती है. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जब अजान की आवाज सुनते हैं तो अपना भाषण रोक लेते हैं. आर के सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस का यह दोहरा चरित्र देश को समझ आ गया है इसीलिए देश के वोटर ने उसे सत्ता से उखाड़कर विपक्ष में बैठा दिया है. 

इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री ने दावा किया कि मोदी सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में वन नेशन वन ग्रिड की बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वहीं रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता में महज चार वर्षों में दोगुना कर दिया है. इसके साथ ही केन्द्र सरकार ने बीते चार साल के दौरान पॉवर एक्सचेंज को पूरी तरह से डिजिटल करने का काम किया है और अब आसानी से देशभर में मोबाइल ऐप के जरिए एक्सचेंज को देखा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement