भारत में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. सभी राज्य कोरोना को हराने के लिए काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में ई-एजेंडा आजतक के मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को सख्त हिदायत दी.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जैसे ही भारत में कोरोना ने दस्तक दी वैसे ही पंजाब में हमने कर्फ्यू लगा दिया. लेकिन इसके बावजूद कई लोग लॉकडाउन का पालन करते नहीं दिखाई दिए. आपने देखा कि कैसे एक शख्स ने हमारी पंजाब पुलिस के जवान एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था. वहीं जालंधर में एक पुलिसवाले पर कार चढ़ा दी थी.
मैं कहूंगा कि जो लोग कानून तोड़ने की कोशिश करते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. क्या पुलिस वालों को मजाक समझ रखा है. ये पुराना समय नहीं जो हम कार्रवाई नहीं करेंगे. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी. जो भी लॉकडाउन तोड़ेगा उसे मैं सीधा कर दूंगा.
ये भी पढ़ें: CM अमरिंदर बोले- महाराष्ट्र सरकार ने नांदेड़ के श्रद्धालुओं को लेकर हमसे झूठ बोला
ट्रेन चलाने को लेकर केंद्र से करेंगे बात...
लॉकडाउन होने के बाद से हर राज्य से लोग पंजाब लौट रहे हैं. लोगों की जमीन और घर यहां हैं तो लोग वापस आना चाहते हैं. राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से लोग वापस जा रहे हैं. वहीं करीब 13 लाख दूरे प्रदेशों के लोग पंजाब में हैं. आने वाले दिनों में हम केंद्र से बात करके ट्रेन चलाने की भी बात करेंगे. ताकि लोगों को उनके घर पहुंचाया जा सके. यदि कोई पंजाब में रहना चाहता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है.
ये भी पढ़ें : कोरोना वारियर्स पर हमले से भड़के अमरिंदर बोले - सख्त एक्शन लूंगा, सबको सीधा करूंगा
अकाली नेताओं के आरोप गलत...
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अकाली दल के नेताओं ने यह भी आरोप लगाए हैं कि नांदेड़ से आने वाली बस इंदौर रुकी थी. जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को कोरोना हुआ लेकिन मैं बता दूं कि कोरोना का संक्रमण असर करने में पांच दिन लगते हैं. इंदौर से संक्रमण की बात पूरी तरह गलत है. नांदेड़ के गुरुद्वारे में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे और वहीं से श्रद्धालुओं में संक्रमण आया.
aajtak.in