सलाम क्रिकेट 2018: गावस्कर बोले- एशिया कप में मेरी फेवरेट टीम PAK

अकरम ने कहा- हमारे समय में अगर किसी मैच में जब सचिन नहीं खेल रहे होते थे तो हमारा आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होता था. विराट नहीं है तो पाकिस्तान को मनोवैज्ञानिक लाभ मिलेगा.

Advertisement
सलाम क्रिकेट 2018 सलाम क्रिकेट 2018

तरुण वर्मा

  • दुबई,
  • 17 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

एशिया कप 2018 टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 19 सितंबर को होगी. इस सुपरहिट मुकाबले से पहले आज तक के मंच 'सलाम क्रिकेट-2018' पर क्रिकेट के दिग्गज जुटे.

दुबई में इस खास कॉन्क्लेव के पहले सेशन 'दिग्गजों की नजर से' में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने हिस्सा लिया. सेशन को सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर स्पोर्ट्स विक्रांत गुप्ता ने संचालित किया.

Advertisement

एशिया कप टूर्नामेंट में भारत फेवरेट है या पाकिस्तान, के सवाल पर वसीम अकरम ने कहा. 'पेपर पर इंडिया फेवरेट है. जब मुझे पता चला था कि विराट नहीं खेल रहे हैं, तो लगा कि पाकिस्तान के लिए यह साइकोलॉजिकल बूस्ट है.'

अकरम ने कहा, 'हमारे समय में अगर किसी मैच में जब सचिन नहीं खेल रहे होते थे, तो हमारा आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होता था.'

सुनील गावस्कर ने कहा, 'इस एशिया कप में पाकिस्तान फेवरेट होगा, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उसने भारत का हराया था.'

एशिया कप में विराट के नहीं खेलने पर गावस्कर ने कहा, 'यह सेलेक्टर्स का निर्णय था कि उन्हें आराम दिया जाए. क्योंकि खिलाड़ी शारीरिक रूप के साथ-साथ मानसिक रूप से भी थक जाते हैं.'

अकरम ने कहा,' विराट के अलावा पाकिस्तान अगर किसी से डर रहा होगा, तो वह है रोहित शर्मा. उनके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं और वह निश्चित रूप से फ्लैट विकेट पर खतरनाक साबित होंगे.'

Advertisement

धोनी और विराट की कप्तानी पर चर्चा करते हुए अकरम ने कहा, 'धोनी कूल कप्तान हैं, विराट जो करना चाहते हैं, वह उनकी शक्ल से लग जाता है.'

गावस्कर ने कहा, 'एशिया कप में धोनी के होने से दो लेग स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी. धोनी उन्हें गाइड करने का काम करेंगे. लेकिन धोनी चहल-कुलदीप से बोलेंगे 'इधर डाल और उधर डाल' तो पाकिस्तानी खिलाड़ी समझ जाएंगे तो वह तरकीब कामयाब नहीं हो पाएगी.'

शोएब मलिक पर अकरम बोले - वह एशिया कप में बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं. इस टूर्नामेंट में भारत के जीतने को लेकर गावस्कर बोले कि मध्य क्रम पर ध्यान देना होगा. अंतिम 10 ओवरों में रन खर्च करने से बचना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement