सलाम क्रिकेट 2018: मिस्बाह बोले- एशिया कप में कोहली बगैर टीम इंडिया बेदम

मिस्बाह ने कहा- टीम इंडिया को यह समझने की जरूरत है कि भारत और पाकिस्तान के मैच में प्रेशर जिस भी टीम ने हैंडल कर लिया तो वो टीम जीतेगी. पहले इंडिया के पास बहुत ज्यादा बैट्समैन थे, लेकिन अब विराट के ऊपर ही टीम निर्भर है.

Advertisement
सलाम क्रिकेट 2018 सलाम क्रिकेट 2018

तरुण वर्मा

  • दुबई,
  • 17 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

दुबई में आयोजित 'आजतक' के शो 'सलाम क्रिकेट' के तीसरे सेशन 'एशिया का किंग कौन' में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, बांग्लादेश के पूर्व खिलाड़ी हबीबुल बशर, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल जुड़े. सेशन को पत्रकार श्वेता सिंह ने संचालित किया.

अजहर ने कहा- एशिया कप में मोहम्मद आमिर की बॉलिंग काफी अहम होगी. क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान फाइनल मैच में उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ अच्छी प्रदर्शन किया था.

Advertisement

मिस्बाह उल हक ने कहा- बड़ा क्लोज कम्पेशन होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच काफी क्लोज मैच देखने को मिलेगा. लेकिन श्रीलंका और बांग्लादेश भी अच्छी टीम है.

मिस्बाह ने कहा- पाकिस्तान को मैं इसलिए प्रबल दावेदार मानता हूं क्योंकि इन पिचों पर पाकिस्तान ने काफी क्रिकेट खेली है. बाबर आजम, सरफराज अहमद काफी अच्छा खेल रहे हैं. भारत के पास अच्छे बल्लेबाज है अच्छे स्पिनर हैं, लेकिन पाकिस्तान ने हाल ही में काफी अच्छी क्रिकेट खेली हैं.

हबीबुल ने कहा- भारत और पाकिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट की दावेदार हैं, लेकिन बांग्लादेश को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

मदन लाल ने कहा- पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक शानदार है, लेकिन हमारे जितने बल्लेबाज हैं वह काफी क्रिकेट खेलते हैं तो उन्हें पेसर के आगे कोई दिक्कत नहीं होगी.

अजहर ने कहा- पाकिस्तान को होम एडवांटेज मिलेगा, लेकिन अगर ऐसा सोचकर कोई टीम खेलेगी तो जीतना मुश्किल होगा क्योंकि बाकी टीमें भी काफी अच्छी खेल रही हैं.

Advertisement

मदन लाल ने कहा- टीम इंडिया विराट कोहली को काफी मिस करेगी, लेकिन अगर वह फिट नहीं है तो उन्हें नहीं खेलना चाहिए. विराट कोहली ने पिछले दिनों काफी क्रिकेट खेली है. मैंने सुना है पाकिस्तान का फिटनेस लेवल और फिल्डिंग काफी इम्प्रूव हुई है जो काफी खतरनाक हिस्सा है.

मिस्बाह ने कहा- टीम इंडिया को यह समझने की जरूरत है कि भारत और पाकिस्तान के मैच में प्रेशर जिस भी टीम ने हैंडल कर लिया तो वो टीम जीतेगी. पहले इंडिया के पास बहुत ज्यादा बैट्समैन थे, लेकिन अब विराट के ऊपर ही टीम निर्भर है.

मिस्बाह ने कहा- आखिरी कुछ मैचों में भारत विराट की वजह से ही जीत पाया है. ये दूसरी टीमों के लिए अच्छी खबर है कि विराट नहीं खेल रहे हैं.

मिस्बाह उल हक ने कहा कि पिछले 7-8 साल से हम यूएई में लगातार खेल रहे हैं. यह हमारा होम ग्राउंड है.

मदन लाल ने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही खास हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि भारत यह टूर्नामेंट जीते. विराट कोहली टीम के अहम खिलाड़ी हैं, उनका नहीं खेलना अहम फैक्टर है, लेकिन गैप आता है, लेकिन हमारे पास कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं.

खासकर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर सभी की नजर रहेगी. उसने इंग्लैंड में बेहद शानदार गेंदबाजी की थी. लेकिन पाकिस्तान को यहां पर लगातार खेलने का फायदा मिलेगा. वह पिछले कई सालों से यहां पर लगातार खेल रही है.

Advertisement

मिस्बाह ने कहा- 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मैच मेरे जीवन में बहुत दवाब वाला मैच था. भारत-पाकिस्तान का मैच काफी बड़ा है, खासकर जब वह वर्ल्ड कप का नॉकऑउट हो तो.

अजहर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल हो सकता है. अजहर ने बांग्लादेश टीम के भी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जताई. अजहर ने कहा कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट मुकाबले होने चाहिए. खासकर पाकिस्तान में इसको लेकर ज्यादा क्रेज रहता है. लेकिन वह इस मसले पर ज्यादा कुछ नहीं बोल सकते.अजहर ने कहा कि टीम को कम से कम 2 स्पिनर के साथ खेलना चाहिए.

मदन लाल ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच में प्रेशर रहेगा ही. कुछ भी हो हर कोई इस मैच में बेहतर करना चाहता है क्योंकि ऐसे मैच आगे भी याद रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement