सलाम क्रिकेट: अजहर की दो टूक, भारत-PAK को क्रिकेट खेलना ही है तो सारे मैच खेलें

अजहर ने उस वाकये को भी याद किया, जब पाकिस्तानी दिग्गज जहीर अब्बास ने उन्हें टिप्स देते हुए ग्रिप चेंज करने की सलाह दी, जो उनके काम आई.

Advertisement
अजहरुद्दीन अजहरुद्दीन

विश्व मोहन मिश्र

  • दुबई,
  • 17 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

सलाम क्रिकेट-2018 के अहम सत्र 'सुपरहिट कैप्टंस' में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे के सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर विक्रांत गुप्ता ने किया. सत्र के दौरान अजहर ने कहा कि दोनों देशों को हर तरह के टूर्नामेंट में खेलना चाहिए, अगर ऐसा नहीं संभव हो तो, एक भी मैच न खेलें.

Advertisement

यूनुस खान ने कहा कि क्रिकेट टीम में जगह बनाने के बाद उन्होंने अजहर से प्रेरणा लेते हुए अपना सफर तय किया. वहीं, भारत पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मैचों को न खेलने के बाद एशिया कप या वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में आमने सामने होने पर पाकिस्तान के फैन्स का क्या मानना है. इस सवाल पर यूनुस ने कहा कि पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स बड़ी बेसब्री से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मैच देखना चाहते हैं. यूनुस ने कहा कि दोनों देशों को 70 और 80 के दशक की तरह आपस में क्रिकेट खेलने की जरूरत है.

वहीं, दोनों मुल्कों के बीच क्रिकेट खेलने पर अजहर ने कहा कि कारगिल के वक्त भी दोनों देशों ने वर्ल्ड कप में खेला. अजहर ने कहा कि यदि दोनों देशों को क्रिकेट खेलना है, तो सभी मैच खेलें, चुनचुन कर खेलने के मैं खिलाफ हूं. उन्होंने उस वाकये को भी याद किया, जब पाकिस्तानी दिग्गज जहीर अब्बास ने उन्हें टिप्स देते हुए ग्रिप चेंज करने की सलाह दी, जो उनके काम आई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement