इंडिया टुडे सफाईगीरी अवार्ड 2017 में जयस, शानमुखप्रिया और ध्रुन टिक्कू ने जमकर मस्ती की. सेशन होस्ट कर रही स्वेता सिंह के नटखट अंदाज में जवाब दिए और गाने भी गाए. जयस लगातार स्वेता की कॉपी करते रहे और एंकरिंग की कोशिश करते रहे. सेशन में पहले शानमुखप्रिया और फिर ध्रुन ने गाना गाया. अंत में जयस ने गाना गाया 'अच्छा चलता हूं...'. ध्रुन ने गंदगी को फ्लश किया तो शानमुखप्रिया ने कचरे को फ्लश किया. वहीं इस दौरान जयस ने फ्लश के साथ भी मस्ती की.