कोरोना लॉकडाउन के बीच e-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी जान भी जहान भी के मंच पर नरेंद्र मोदी सरकार के कई मंत्री आयोजन में शामिल हुए. e-एजेंडा आजतक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रियों से बातचीत की जा रही है. सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह ने मंच से जम्मू-कश्मीर, आतंकवाद और पाकिस्तान की नापाक साजिशों पर खुल कर चर्चा की. वीके सिंह ने कहा- सशस्त्र बल जल्द ही घाटी में उग्रवाद को खत्म करेंगे. अनुच्छेद 370 से लोगों के मन में बदलाव आए और विकास तेजी से हो रहा है. देखें वीडियो.
Former Army chief and Union Minister of State for Road Transport and Highways VK Singh attended the third series of e-Agenda Aaj Tak on which he talks about terrorism in Kashmir & What does Article 370 abolition means. He said the armed forces will soon eliminate the militancy in the valley. Watch the video to know more.