कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन लागू किया है. लॉकडाउन का सीधा असर कारोबार पर पड़ा है. इस बीच लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान करते हुए आत्मनिर्भर भारत योजना लॉन्च की है. आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कैसे होगा और इसके सामने क्या चुनौतियां हैं, इसे लेकर ई-एजेंडा आजतक के मंच पर मोदी सरकार के कई दिग्गज शिरकत कर रहे हैं. इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने मजदूरों की घर वापसी पर बात की. देखें वीडियो.