आज तक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा में गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने हिस्सा लिया. इस मंच पर सीएम रुपाणी ने कोरोना वायरस के खिलाफ राज्य की रणनीति पर बात की. साथ ही विजय रुपाणी ने राज्य में कोरोना फैलने का जिम्मेदार तबलीगी जमात के लोगों को ठहराया. मुख्यमंत्री रुपाणी ने कहा कि अहमदाबाद में मरकज के लोगों ने काफी भ्रमण किया और ट्रैवल हिस्ट्री भी छिपाई. पुराने अहमदाबाद में तबलीगी जमात के लोग घूमते रहे, इसके कारण यहां 90 फीसदी केस हैं. अहमदाबाद के जिस इलाके में 90 फीसदी जनसंख्या है, वहां केवल 10 फीसदी केस हैं. हमने अहमदाबाद पर फोकस किया, 750 टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं 15 अप्रैल से ही. हालात काफी नियंत्रित हो गई है. यहां देखें विजय रूपाणी का पूरा इंटरव्यू.