e-एजेंडा: मणिपुर के CM बोले- 40 हजार लोग राज्य लौटने को तैयार, ये है प्लान

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी राज्य में लोगों को कई तरह की छूटें दी जा रही हैं. लेकिन लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है.

Advertisement
मणिपुर में फिलहाल एक भी कोरोना का मामला नहीं मणिपुर में फिलहाल एक भी कोरोना का मामला नहीं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

  • विधायकों के गलत इस्तेमाल के आरोप पर सीएम एन बीरेन सिंह की सफाई
  • बाहर फंसे मणिपुरी लोगों को मदद पहुंचाने में ली जा रही है विधायकों की मदद

मणिपुर में पहला कोरोना का मामला मार्च में आया था, लेकिन राज्य सरकार ने अपनी तैयारी से मणिपुर को कोरोना मुक्त बना दिया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी राज्य में लोगों को कई तरह की छूटें दी जा रही हैं. लेकिन लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है.

Advertisement

दरअसल मणिपुर एक ऐसा राज्य है, जहां अब तक 2 कोरोना के मामले आए थे, और दोनों मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. ऐसे में फिलहाल मणिपुर में एक भी कोरोना का मामला नहीं है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया कि अब तक 2 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. सभी एयरपोर्ट्स और सीमा पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ मेडिकल की टीम तैनात है. उन्होंने कहा कि इंडो-म्यांमार सबसे लंबा बॉर्डर है, जिससे बंद कर दिया गया है.

eagenda aaj tak: सीएम एन. बीरेन सिंह ने बताया- मणिपुर को कैसे बनाया कोरोनामुक्त

आजतक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा आजतक के 'मुख्यमंत्री स्पेशल' में एक सवाल के जवाब में एन बीरेन सिंह ने कहा कि विधायकों को केवल उनके इलाके के दूसरे राज्यों में रहने वाले लोगों के डेटा तैयार करने को कहा गया है, सरकार की जो भूमिका है वो बखूबी निभा रही है. विधायकों का सपोर्ट बाहर फंसे मणिपुर के लोगों को मदद पहुंचाने में लिया जा रहा है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मणिपुर के 40 हजार लोग बाहर फंसे

एन बीरेन सिंह ने कहा कि अभी भी 40 हजार से ज्यादा मणिपुर के लोग बाहर फंसे हैं, जिसमें कामगार से लेकर स्टूडेंट तक हैं. सभी राज्य में वापस आने को तैयार हैं. उन्हीं लोगों की लिस्ट बनाने की जिम्मेदारी विधायकों को दी गई और उनके राज्य लौटने पर कहां क्वारंटीन किया जाए, लोकल स्तर पर इसकी तैयारी के लिए विधायकों का सपोर्ट लिया जा रहा है.

ई-एजेंडा पर ताजा अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा कि अगर एक साथ 20 हजार बाहर लोग राज्य में आ जाएंगे तो स्थिति बिगड़ सकती है. इसलिए लोकल स्तर पर विधायकों की मदद से क्वारंटीन सेंटर बनाए जा रहे हैं. जहां तक मदद की बात है तो दूसरे राज्य में फंसे करीब 25 हजार लोगों को 2-2 हजार रुपये DBT के जरिये भेज जा चुके हैं.

इमा कैथल मार्केट बंद

मणिपुर के सीएम ने बताया कि जनता के समर्थन से राज्य को कोरोना मुक्त बनाया गया है, उन्होंने कहा कि जब पहला मामला मार्च में सामने आया तो फिर भीड़-भीड़ रोकने के लिए उन्होंने खुद इंफाल का इमा कैथल मार्केट में जाकर महिलाओं से बाजार बंद कर घर में रहने की अपील की, और सभी ने स्वीकार कर लिया. मणिपुर में तीन जगहों इमा कैथल बाजार लगता है. जो केवल महिलाओं द्वारा संचालित किया जाता है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि मणिपुर की सीमाएं कई राज्यों से लगती हैं, हमारे लिए बड़ी चुनौती थी. लेकिन हर स्तर पर हमारी तैयारी थी. सभी सीमाओं को तुरंत सील कर दिया और स्क्रीनिंग का फैसला लिया गया. म्यांमार सीमा को सील कर दिया और 18 जनवरी से मणिपुर आने वाले हर किसी की स्क्रीनिंग शुरू कर दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement