e-एजेंडा: सीएम एन. बीरेन सिंह ने बताया- मणिपुर को कैसे बनाया कोरोनामुक्त

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस दुनिया के लिए चुनौती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहतर कदम की वजह से देश में मामला काबू में है.

Advertisement
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

  • मणिपुर में एक भी कोरोना केस नहीं, 2 मरीज मिले थे, दोनों ठीक हो गए हैं
  • मणिपुर के सीएम ने कहा कि लॉकडाउन से पहले उठाए कई सख्त कदम

मणिपुर पूर्वोत्तर का एक ऐसा राज्य है, जो कोरोनामुक्त हो गया है. मणिपुर में अब तक 2 कोरोना के मामले आए थे, और दोनों मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. फिलहाल मणिपुर में एक भी कोरोना का मामला नहीं है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

ई-एजेंडा आजतक के 'मुख्यमंत्री स्पेशल' में शामिल हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि हमने लॉकडाउन लागू होने से बहुत पहले ही कई कदम उठा लिए थे. म्यांमार सीमा को सील कर दिया और 18 जनवरी से मणिपुर आने वाले हर किसी की स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी.

ई-एजेंडा पर ताजा अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

एन. बीरेन सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस दुनिया के लिए चुनौती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहतर कदम की वजह से देश में मामला काबू में है.

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने बताया कि मणिपुर की सीमाएं कई राज्यों से लगती हैं, हमारे लिए बड़ी चुनौती थी. लेकिन हर स्तर पर हमारी तैयारी थी. सभी सीमाओं को तुरंत सील कर दिया और स्क्रीनिंग का फैसला लिया गया. ये कदम हमने 18 से 20 जनवरी के बीच ले लिया था.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बीरेन सिंह ने कहा कि मणिपुर के इंफाल के लोकप्रिय महिलाओं के बाजार को भी बंद कर दिया गया, और लोगों ने सरकार के फैसले को गंभीरता लिया. जिस वजह से मणिपुर आज कोरोनामुक्त राज्य बन गया है. बीरेन सिंह ने कहा कि अभी भी सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. लोगों को छूट दी गई है लेकिन सभी नियमों का पालन किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement