CM अमरिंदर बोले- महाराष्ट्र सरकार ने नांदेड़ के श्रद्धालुओं को लेकर हमसे झूठ बोला

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने नांदेड़ में फंसे श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट को लेकर हमसे झूठ बोला. उन्होंने हमसे कहा था कि हम लोगों का कोरोना टेस्ट करवा चुके हैं, लेकिन श्रद्धालुओं का टेस्ट नहीं हुआ था. यदि हमें पता होता तो हम जरूर टेस्ट कराते.

Advertisement
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह. (फाइल फोटो) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. भारत में भी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. सभी राज्य भी कोरोना को हराने के लिए अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में ई-एजेंडा आजतक के मंच पर 16 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की और कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई की रणनीति पर बात की. ई-एजेंडा के मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नांदेड से आए श्रद्धालुओं को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा.

Advertisement

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने नांदेड़ में फंसे श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट को लेकर हमसे झूठ बोला. उन्होंने हमसे कहा था कि हम लोगों का कोरोना टेस्ट करवा चुके हैं, लेकिन श्रद्धालुओं का टेस्ट नहीं हुआ था. यदि हमें पता होता तो हम जरूर टेस्ट करवाते.

कैप्टन अमरिंदर ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मेरी बात हुई थी. इसके बाद ही मैंने 80 बस नांदेड़ हुजुर साहिब भेजी थी. हमें लगा था कि 1500 लोग होंगे लेकिन जब बस पहुंची तो पता लगा कि वहां 3 हजार से ज्यादा लोग हैं और कई श्रद्धालु तो वापस पंजाब के लिए निकल चुके हैं.

eAgenda Aaj Tak लाइव कवरेज यहां देखें

अब तक नांदेड़ से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 7 हजार हो चुकी है. लोग हाईवे से आने की बजाय छोटी रोड से पुलिस को चकमा देते हुए भी आए हैं, लेकिन हमने उनको पकड़ लिया.

Advertisement

नांदेड से आए श्रद्धालुओं का हो रहा टेस्ट

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि नांदेड से आए श्रद्धालुओं का टेस्ट हो रहा है. हर दिन हम 1500 टेस्ट कर रहे हैं. इतने सारे लोगों का टेस्ट करने में वक्त लग रहा है और इसमें खर्चा भी ज्यादा है. फिलहाल हमने श्रद्धालुओं को निगरानी में रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement