e-Agenda Aaj Tak: CM जयराम बोले- कोरोना पर सबसे पहले एक्टिव हुआ हिमाचल, घर-घर किया सर्वे

हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीजों की तादाद काफी कम है. इस सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा, हमने प्रदेश में सख्ती की, हमने शुरू से कर्फ्यू ही लागू किया. आजतक कर्फ्यू ही लागू है. 16 हजार हेल्थ वर्कर लगाए, हर आदमी का टेस्ट किया गया. एक्टिव केस फाइंडिंग का काम हमने बखूबी किया.

Advertisement
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की फाइल फोटो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

  • एक्टिव केस फाइंडिंग में एक-एक घर में हुआ सर्वे
  • लोगों के सर्दी-बुखार-फ्लू तक के कराए गए टेस्ट

कोरोना वायरस पर पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि दो हफ्ते बढ़ा दी गई है. किन-किन सेवाओं में छूट देनी है और लोगों को राहत देने के लिए क्या रणनीति होगी, इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर तैयारी कर रही हैं. इसी विषय पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को आजतक के विशेष कार्यक्रम ई एजेंडे में अपनी विस्तृत बात रखी. उन्होंने बताया कि कोरोना को रोकने के लिए उन्होंने क्या-क्या उपाय किए.

Advertisement

देखें: eAgenda Aaj Tak CM Special फुल कवरेज

जयराम ठाकुर ने कहा, 'कोरोना के मामले में हम काफी अच्छी स्थिति में हैं. हिमाचल में 40 पॉजिटिव केस थे लेकिन 9 दिन से कोई मामला पॉजिटिव नहीं आया है. 40 में से 5 मरीज आइसोलेशन में हैं, बाकी सब ठीक हो गए हैं. सिर्फ एक मरीज की मृत्यु हुई है जो बाहर से आया था. कुछ और भी सैंपल लिए गए हैं. देखते हैं, उनकी क्या रिपोर्ट आती है. मेरे ख्याल से हिमाचल में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं बचेगा.'

यहां देखें ई-एजेंडा आजतक की लाइव कवरेज

हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीजों की तादाद काफी कम है, इस सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा, 'हमने प्रदेश में सख्ती की, हमने शुरू से कर्फ्यू ही लागू किया. आजतक कर्फ्यू ही लागू है. 16 हजार हेल्थ वर्कर लगाए, हर आदमी का टेस्ट किया गया. एक्टिव केस फाइंडिंग का काम हमने बखूबी किया.'

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जयराम ठाकुर ने कहा, 'दूसरे राज्यों को भी यह करना चाहिए. हमने एक-एक घर में जाने की योजना बनाई. हेल्थ वर्कर्स को एरिया दिया गया और घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया. अगर किसी को फ्लू भी थी तो उसका सैंपल लिया और सबका टेस्ट किया. यही कारण है कि हिमाचल में मरीज कम हैं और उनकी जांच ठीक से की गई जिसका फायदा मिला. हिमाचल छोटा राज्य है, इसका भी फायदा मिला.'

ये भी पढ़ें: e-Agenda Aaj Tak: CM जयराम ठाकुर बोले- फसल बर्बाद, टूरिज्म चौपट, कोरोना से हिमाचल को नुकसान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement