कानून के रखवाले सेशन में अपनी बात रखते हुए केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने कहा, मैं चीफ जस्टिस से जब पहली बार मिला यही कहा कि हम मिलकर काम करेंगे. हम देश के लिए कैसे मिलकर काम कर सकते हैं, इस पर चर्चा की. इस दौरान किरेन रिजिजू ने कहा चुनौतियों की एक जगह नहीं है. सबका नजरिया अलग है. मेरे हिसाब से करीब 4 करोड़ 30 लाख पेंडिंग केस, मेरी लिए ये सबसे बड़ी चुनौती. मैंने पहले दिन ही यह स्पष्ट तरीके से कहा. हमारा मकसद है, न्याय देना. देखें किरेन रिजिजू सत्र के दौरान क्यों बोले जुडिशरी की वजह से न रुके विकास के काम.