एजेंडा आजतक 2024 के मंच पर हुआ ऐसा अभूतपूर्व मुकाबला, जिसमें पार्टी प्रवक्ताओं के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला. विषय था- क्या 'एक हैं तो सेफ हैं' बन गया देश का नारा? जिसमें पक्ष में थे- बीजेपी से शहजाद पूनावाला, शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता शाइना एनसी और राजनीतिक विश्लेषक रजत सेठी. वहीं, विपक्ष में थे- कांग्रेस नेता मुमताज़ पटेल, समाजवादी पार्टी से अनुराग भदौरियाा और वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष. साथ ही बतौर जूरी मौजूद थे- अनु रंजन (अध्यक्ष एवं संस्थापक, आईटीए), प्रभु चावला (वरिष्ठ पत्रकार) और विक्रम सिंह (उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी). जनता की अदालत में कौन बना विजेता? देखें