एजेंडा आजतक 2021 कार्यक्रम के दूसरे पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी शामिल हुए. इस दौरान चन्नी ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर खुलकर बात की. साथ पाकिस्तान के जनरल बाजवा से झप्पी देने के सवाल पर भी चन्नी ने कहा कि पाकिस्तान और हिंदुस्तान कभी एक था. पंजाब के कई लोगों के रिश्ते हैं. हमारी संस्कृति में प्यार है, नफरत नहीं है. ऐसे में कृष्ण जी ने हमें प्यार दिखाया है. अपनी तरफ से आप प्यार दो...अगर कोई आंख दिखाता है तो हम जवाब देना जानते हैं.
सीएम चन्नी ने कहा कि गुरु नानक जी और गुरु गोविंद जी ने कहा है सबके लिए अच्छा सोचो. हम इसी सिद्धांत का पालन करते हैं. हम सबके लिए अच्छा सोचते हैं, लेकिन हमें कोई दबाए तो हम जवाब देना जानते हैं.
जब चन्नी से नवजोत सिद्धू के पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को भाई मानने पर सवाल किया गया तो चन्नी ने खेल का उदाहरण दिया. उन्होंने इमरान खान पर तो खुलकर जवाब नहीं दिया, लेकिन बोले- मैं गोलकीपर हूं, जो गलत करता है उसे बचा लेता हूं. हैंडबॉल मेरा गेम है. राजनीति में भी यही कर रहा हूं.
पंजाब में बीएसएफ का दायरा 15 से 50 किलोमीटर दायरा बढ़ाए जाने के सवाल पर चन्नी ने कहा कि मैं केंद्रीय गृहमंत्री (अमित शाह) से मिलने गया. मैंन दो बात की थी. किसान कानून और करतारपुर कॉरिडोर की बात की. मैं बीएसएफ का दायरा बढ़ाने वाली बात का विरोध करता हूं. बीएसएफ का 15 से बढ़कर 50 किलोमीटर तक का जो दायरा बढ़ाया गया है, उसका विरोध करता हूं. सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया है और जरूरत पड़ी तो विरोध भी करूंगा. कश्मीर की तरह पंजाब को ना करें.
धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर चन्नी का जवाब
सीएम चन्नी ने कहा कि धर्म परिवर्तन का मुद्दा ये दो अलग-अलग धर्मों का मामला है. मैं किसी भी शख्स को खास धर्म मानने के लिए नहीं कह सकता. अगर मैं परिवार को बेहतर माहौल दें. तो कोई छोड़कर नहीं जाएगा.
साथ ही चन्नी ने कहा कि मैं पीएम से मिला था..उन्होंने कहा कि चावल इतना ज्यादा हो रहा है कि संभाला नहीं जा रहा है. अगर organic खेती पर आ जाओ, उसके लिए एमएसपी देना पड़ेगा. जितना फसल हम यूरिया डालकर फसल ले रहे हैं...इससे उत्पादन बढ़ जाएगा और एमएसपी ज्यादा देना पड़ेगा. मैंने orgaic खेती पर एमएसपी का जिक्र प्रधानमंत्री से किया था.
सीएम कैसे बने चरणजीत सिंह चन्नी
चन्नी ने कहा कि चंडीगढ़ पहुंचा तो राहुल गांधी ने कहा कि आप सीएम बनोगे तो मैं रोने लगा. इस पर मैंने उन्हें मना कर दिया और कहा कि किसी और को बना दीजिए. फिर उन्होंने कहा कि सोचकर कह रहा हूं आप ही सीएम बनोगे. सीएम बनने के बाद से मैं अपना पूरा समय इसमें दे रहा हूं. बचपन से आज तक जो सीखा है, इसी में दे रहा हूं.
सीएम चन्नी ने कहा कि एक गरीब आदमी कैसे संघर्ष कर जीवन बिताता है. मैं उसकी समस्या का हल कर रहा हूं. एक गरीब आदमी के घर में बिजली का बिल देने बाद पैसे नहीं बचता, किसान के लिए डीजल का दाम कम कर रहा हूं. आम आदमी का मसला हल कर रहा हूं. मैं उन लोगों को दे रहा हूं जिन्हें जरूरत है. हमारे से पहले जो थे. उनका कल्चर था दिन में 2 घंटे काम करेंगे, मैं 2 घंटे छोड़कर पूरा काम करता हूं. लोगों को पता नीं चलता है कि ये सोता कब है.
aajtak.in