जाति नहीं, मेरिट के आधार पर बनाते हैं नेता, भले ही नुकसान हो जाए: अमित शाह

दिल्ली में आयोजित एजेंडा आजतक 2019 के समापन सत्र को संबोधित करते हुए गृह मंत्री और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी की सोच यह है कि जाति नहीं, मेरिट के आधार पर नेता तय किए जाएं, भले ही इसमें तात्कालिक रूप से पार्टी को नुकसान होता हो.

Advertisement
एजेंडा आजतक के मंच पर गृह मंत्री अमित शाह (फोटो: शेखर घोष) एजेंडा आजतक के मंच पर गृह मंत्री अमित शाह (फोटो: शेखर घोष)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

  • अमित शाह ने कहा कि जातिवाद को राजनीति से खत्म करना होगा
  • बीजेपी जाति नहीं मेरिट के आधार पर नेता तय करती है: अमित शाह
  • अमित शाह ने एनआरसी से लेकर जामिया तक सभी मसलों पर दिए जवाब

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी की सोच यह है कि जाति नहीं, मेरिट के आधार पर नेता तय किए जाएं, भले ही इसमें तात्कालिक रूप से पार्टी को नुकसान होता हो. दिल्ली में आयोजित 'एजेंडा आजतक 2019' के समापन सत्र को संबोधित करते हुए अमित शाह ने यह बात कही.

Advertisement

क्या कहा अमित शाह ने

झारखंड में नॉन ट्राइबल, हरियाणा में खट्टर, महाराष्ट्र में फडणवीस को नेता बनाया गया तो क्या आप राज्यों की नॉन-डामिनेंट कास्ट के लोगों को सीएम बनाकर नया तरीका अपना रहे हैं, इस सवाल पर अमित शाह ने कहा, 'आखि‍र किसी नेता को तो लोकतंत्र में जातिवाद, ब्लॉक के आधार पर नहीं बल्कि प्रदर्शन के आधार पर चयन करने की शुरुआत करनी थी तो यह मोदी जी ने किया. हो सकता है कि इसका अस्थायी नुकसान हमे भुगतना पड़े.'

जातिवाद, परिवारवार को खत्म करना होगा

उन्होंने कहा, 'हमने मेरिट के आधार पर फैसले किए हैं. यह देश की डेमाक्रेसी को सुधारने, उसे दिशा देने का हमार प्रयास है. जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण तीनों को देश की राजनीति से निकलाकर बाहर करना चाहिए क्योंकि ये तीनों मेरिट को खा जाते हैं. समान संभावना, समान मौका सबको नहीं देते.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम सरकार चलाने के लिए नहीं बल्कि देश की समस्याओं का समाधान करने आए हैं. हम राजनीति नहीं करना चाहते, देश को अच्छा बनाना चाहते हैं.'

कांग्रेस ने धर्म के आधार पर विभाजन क्यों किया

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने देश का विभाजन धर्म के आधार पर किया. इस देश का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ यह कटु सत्य है, कांग्रेस ने धर्म के आधार पर किया. ये नहीं होना चाहिए था. इसमें बहुत से लोगों का नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस ऐसा बयान देगी कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में जो भी मुसलमान हैं उनको हम सबको नागरिकता दे दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement