'15 लाख अकाउंट में आने लगे हैं', मोदी के मंत्री ने समझाया फॉर्मूला

2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी का एक वादा बड़ा चर्चित रहा था क‍ि बीजेपी की जीत के बाद हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे. साढ़े चार साल बाद भी ये एक मुद्दा बना हुआ है क‍ि 15 लाख रुपये के वादे का क्या हुआ. उसी पर मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री ने जवाब द‍िया क‍ि मोदी की स्कीमों से जो लाभ म‍िला, वही 15 लाख रुपये हैं .

Advertisement
महेश शर्मा (Photo:aajtak) महेश शर्मा (Photo:aajtak)

श्याम सुंदर गोयल

  • ,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

आजतक के ख़ास कार्यक्रम एजेंडा आजतक में रोजी, रोटी और मकान व‍िषय पर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन स‍िंह, आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय स‍िंह और बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने चर्चा की. जब महेश शर्मा बीजेपी सरकार की उपलब्ध‍ियों का बखान कर रहे थे तो कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने पूछ डाला क‍ि प्रधानमंत्री मोदी ने जो 15 लाख रुपये हर भारतीय को देने का वादा क‍िया था, वह कहां हैं?

Advertisement

महेश शर्मा मोदी सरकार की उपलब्ध‍ियों का बखान करते हुए बोले क‍ि आजादी के बाद से 2014 तक देश में 14 करोड़ गैस कनेक्शन द‍िए गए और हमने 2014 के बाद से 12 करोड़ कनेक्शन द‍िए गए. जो कांग्रेस ने 55 साल में क‍िया वह हमने साढ़े चार साल में क‍िया. नोटबंदी हमारी गौरवपूर्ण योजना थी ज‍िसे हमने सफलतापूर्वक अंजाम द‍िया. जीएसटी लाना हमारी योजना का ह‍िस्सा था, हम उसे लाए. वन रैंक-वन पेंशन आप सोचते रहे गए. हम लाए हैं. फसल बीमा योजना हम लाए हैं.

महेश शर्मा से जब कांग्रेस नेता आरपीएन स‍िंह ने पूछा क‍ि ये तो ठीक है लेक‍िन वह 15 लाख रुपये कहां हैं ज‍िसका प्रधानमंत्री ने लोगों के खाते में डालने का वादा क‍िया था. इस पर शर्मा ने जवाब देते हुए क‍हा क‍ि एक साल के अंदर 9 लाख 34 हजार हजार रुपये के प्रोजेक्ट साइन क‍िए. 22 लाख लोगों को रोजगार म‍िला. हरेक देशवासी को जो फायदा हो रहा है, उनको बेन‍िफ‍िट्स हो रहे हैं. ये वही 15 लाख रुपये हैं.

Advertisement

आरपीएन स‍िंह ने जब केंद्र सरकार की  उज्ज्वला स्कीम को न‍िशाना बनाते हुए क‍हा क‍ि गरीबों को गैस के स‍िलेंडर बांट द‍िए गए लेक‍िन अब 1000 रुपए का स‍िलेंडर खरीदने के ल‍िए गरीब के पास पैसे ही नहीं. खाली स‍िलेंडर लोगें के बैठने के काम आ रहा है.  तब महेश शर्मा ने जवाब देते हुए क‍हा क‍ि हमारे साढ़े चार साल और आपके 55 साल. आपने 55 साल में क‍िसान की वही स्थिति रखी क‍ि वह आज गैस का स‍िलेंडर भरवा नहीं पा रहा.     

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement