नेता तरह-तरह की बातें कहते हैं, मीडिया अच्छी बातों को तरजीह दे: गडकरी

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मुंबई से गोवा के लिए जो हमने क्रूज शुरू किया था, वह अगले 3 महीने के लिए बुक हो चुका है. इलाहाबाद से वारणसी पैसेंजर ट्रांसपोर्ट शुरू किया जा रहा है, जो 26 जनवरी से काम करेगा.

Advertisement
एजेंडा आजतक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फोटो- aajtak) एजेंडा आजतक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फोटो- aajtak)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एजेंडा आजतक के मंच पर बेबाकी से अपनी बातें रखीं. '2019 का रोडमैप' सेशन में रोहित सरदाना से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चुनावी भाषणों में नेता तरह-तरह की बातें करते हैं, लेकिन मीडिया को अच्छी बातों को ही तरजीह देनी चाहिए.

नितिन गडकरी ने इस दौरान उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि राजहंस सिर्फ दूध पीता है लेकिन पानी छोड़ देता है. उन्होंने कहा कि भाषण के दौरान नेता बहुत कुछ बोलते हैं, लेकिन चर्चा में सिर्फ एक ही लाइन आती है. शुरू की 15 बातें और आखिरी की 15 बातें हट जाती हैं और एक लाइन बार-बार चलती रहती है.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर किसी ने नो बॉल डाल दिया है तो आप बार-बार दिखाते हैं. इसके लिए राजनीतिक पार्टियों को भी सुधार लाना होगा और मीडिया को भी थोड़ा बदलना होगा. उन्होंने कहा कि माहौल इस प्रकार का हो गया है कि अच्छा काम करने वालों को सम्मान नहीं मिलता है और बुरा करने वालों को सजा नहीं मिलती है.

'एजेंडा आजतक' में गडकरी ने कहा कि सड़क-पानी-एविएशन के क्षेत्र में जो काम पिछले साढ़े चार साल में किया है, वो 50 साल में नहीं हुआ था. उन्होंने बताया कि आज गंगा में जहाज चल रहा है, इस साल 80 लाख टन माल गंगा से जा रहा है अगले साल तक 280 लाख टन हो जाएगा. उन्होंने बताया कि आज उत्तर प्रदेश से चीनी जहाज के जरिए बांग्लादेश भेजी जा रही हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही वाराणसी से हल्दिया तक गंगा के जरिए मालवाहक जहाज आना शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मुंबई से गोवा के लिए जो हमने क्रूज शुरू किया था, वह अगले 3 महीने के लिए बुक हो चुका है. इलाहाबाद से वाराणसी पैसेंजर ट्रांसपोर्ट शुरू किया जा रहा है, जो 26 जनवरी से काम करेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement