2019 में नरेन्द्र मोदी बनाम देश की जनता का चुनाव है : सिंधिया

एजेंडा आजतक के सातवें सीजन में पहुंचे कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमने बीजेपी को 3 राज्यों में हरा दिया है, अगला चुनाव बीजेपी वर्सेज जनता होगा.

Advertisement
अजेंडा आजतक में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया [फोटो-आजतक] अजेंडा आजतक में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया [फोटो-आजतक]

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

भाजपा ने एमपी में दावा किया था कि इस बार 200 के पार लेकिन अगर 5 राज्यों राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम सभी को देख लिया जाए तो भाजपा की 200 सीटें नहीं आई हैं. हमने बीजेपी को रोक दिया है. ये बातें कहीं एजेंडा आजतक में पहुंचे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने.

सिंधिया ने कहा कि हम यह स्वीकार करते हैं कि हमारी जीत बहुत बड़ी नहीं है हमें 114 सीटें मिली हैं. बीजेपी को एमपी में 109 सीटें मिली हैं. बीजेपी को कांग्रेस से 1 फीसदी ज्यादा वोट मिले हैं. यह लोकतंत्र है और वह सपा और बसपा के साथ ही बीजेपी विधायकों को भी बधाई देते हैं. उनका कहना था कि अब चुनाव हो चुके हैं. मतभेद होते हैं लेकिन मनभेद नहीं है. सभी को साथ लेकर ही प्रदेश को आगे ले जाना है.

Advertisement

सिंधिया ने कहा कि यह चुनाव बीजेपी बनाम एमपी की जनता के बीच हुआ है जिसमें जनता को जीत मिली है. इसी तरह 2019 में लोकसभा का चुनाव बीजेपी बनाम देश की जनता के बीच होगा. सिंधिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने देश को पीछे ले जाने का काम किया है. किसानों को आत्महत्या पर मजूबर कर दिया असहिष्णुता का वातावरण तैयार किया गया.

बाजपेयी और नरेंद्र मोदी की तुलना किए जाने पर सिंधिया ने कहा कि दोनों की तुलना ठीक नहीं है. उन्होंने  कोई ऐसा पीएम नहीं देखा जो अपने सीएम को राजधर्म का पालन करने की बात करे. सिंधिया ने कहा कि बीजेपी को हराना लक्ष्य नहीं है देश को जीताना लक्ष्य है.

सिंधिया ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ यूपीए गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा. यह यूपीए के नेता तय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन हो. हम बीजेपी नहीं हैं कि एक आदमी को पूरे देश पर थोप दिया जाए. लेकिन राहुल गांधी देश को देश का पीएम बनना चाहिए, वह इसके लिए 100 प्रतिशत तैयार हैं. सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी में वह क्षमता है कि वह देश को आगे ले जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement