राफेल पर राहुल गांधी झूठ और सफेद झूठ बोल रहे हैं: अरूण जेटली

लगातार 18 साल से भारत के नंबर वन न्यूज चैनल 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' का सातवां संस्करण सोमवार से शुरू हो गया. इस कार्यक्रम में देश के तमाम दिग्गज शामिल हुए. मंगलवार को 'जेटली की पोटली में क्या है' सत्र में पहुंचे भारत के वित्त मंत्री अरूण जेटली. इनसे बात की राजदीप सरदेसाई ने.

Advertisement
अजेंडा आजतक में केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली [फोटो-आजतक] अजेंडा आजतक में केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली [फोटो-आजतक]

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

राफेल का सौदा यूपीए के कार्यकाल में किया गया था, कीमतें उस दौरान तय की गई थीं, एनडीए की सरकार तो उस कीमत से भी कम में राफेल ला रही है. सुप्रीम कोर्ट ने मूल्य और प्रक्रिया दोनों को सही ठहराया है ऐसे में सरकार को दोष देना कहां तक सही है. यह कहना है वित्त मंत्री अरूण जेटली का. एजेंडा आजतक में पहुंचे जेटली राजदीप सरदेसाई के सवालों का जवाब दे रहे थे. जेटली ने कहा कहा कि राफेल मामले में राहुल गांधी ने झूठ और सफेद झूठ बोला.  

Advertisement

जेटली ने कहा कि इस बात को समझना जरूरी है कि राफेल हमारे लिए क्यों जरूरी है. करगिल युद्द में हमें शहादत देनी पड़ी क्योंकि दुश्मन ऊंचाई पर बैठा हुआ था और हम बंदूक से वार कर रहे थे. अगर हमारे पास कोई कॉम्बेट प्लेन होता तो हम 2-3 किमी दूर से मार कर सकते थे जिससे हमारा नुकसान कम हो जाता. करगिल युद्ध के बाद सेना ने डिमांड की कि हमें कॉम्बेट प्लेन चाहिए. यूपीए सरकार ने राफेल की बात आगे बढ़ाई सबकुछ फाइनल कर दिया गया, लेकिन तबके रक्षा मंत्री एके एंटनी ने 2012 में फाइल पर लिख दिया कि अप्रूव बट रिस्ट्रक्चरिंग. ऐसा उन्होंने क्यों लिखा यह किसी को नहीं मालूम.

जेटली ने कहा कि राफेल मुद्दे पर राहुल गांधी ने झूठ और सफेद झूठ बोला. झूठ की आयु बहुत कम होती है. राहुल गांधी को मुद्दे की गंभीरता को समझना चाहिए. सेना को 2008 में यह राफेल जैसा विमान चाहिए था लेकिन आज तक हम नहीं दे पाए. कांग्रेस ने जो समझौता किया था उससे 20 फीसदी सस्ता विमान हम ले आए. उसकी हथियार में हमने 20 फीसदी बचत की. इस सवाल पर कि अगर आप इतने कॉन्फिडेंट हैं तो फिर जेपीसी का गठन इस मसले पर क्यों नहीं बना देते. जेटली ने कहा कि जेपीसी में बीजेपी का बहुमत होगा लेकिन उसका कोई फायदा नहीं होने वाला.

Advertisement

जेटली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि राफेल डील की प्राइस और प्रक्रिया एकदम सही है लेकिन कुछ लोग इसे मानने को तैयार नहीं हैं. यह पूछने पर आप लोगों ने तथ्यों में संधोधन कराया, इस पर जेटली का कहना था यह सामान्य प्रक्रिया है औप तथ्य की जानकारी मिलने पर उससे कोर्ट को अवगत कराना कहीं से भी गलत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement