एजेंडा आजतक के विशेष सत्र मिशन कश्मीर में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने शिरकत की. फारुक ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान वह भी हेलिकॉप्टर से कारगिल और द्रास गए थे. उस दौरान बंकर में वहां के दो ब्रिगेडियर ने उनसे वायुसेना की मदद मांगी थी. इसके बाद वह सीधे कश्मीर से पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के घर पहुंचे. उन्होंने एयर चीफ की मौजूदगी में वाजपेयी से कहा कि सेना को वायुसेना की मदद पहुंचाई जाए. सुनिए करगिल युद्ध की कहानी, फारुक़ की ज़ुबानी...