राहुल को जानकारियों का अभाव, सीरियसली लेना जरूरी नहीं: जेटली

हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के छठे संस्करण के दूसरे दिन शाम को नौवें सत्र में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सवालों के जवाब दिए. इस सत्र में जेटली से जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सवाल किया गया तो उन्होंने तंज भरते हुए कहा कि राहुल को तो हर विफलता पर प्रमोशन दिया जा रहा.

Advertisement
एजेंडा आज तक के कार्यक्रम में सवालों का जवाब देते वित्त मंत्री अरुण जेटली एजेंडा आज तक के कार्यक्रम में सवालों का जवाब देते वित्त मंत्री अरुण जेटली

राहुल विश्वकर्मा

  • अहमदाबाद,
  • 02 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के छठे संस्करण के दूसरे दिन शाम को नौवें सत्र में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सवालों के जवाब दिए. इस सत्र में जेटली से जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सवाल किया गया तो उन्होंने तंज भरते हुए कहा कि राहुल को तो हर विफलता पर प्रमोशन दिया जा रहा.

एजेंडा ‘आजतक’ में वित्त मंत्री अरुण जेटली से कहा गया कि आजकल राहुल गांधी आप पर बहुत हमले करते हैं. उनके निशाने पर सीधे वित्त मंत्री होते हैं. जब राहुल ने गब्बर सिंह टैक्स कहा, तो क्या आपको वो चुभा? इस सवाल पर जेटली ने चुटकी लेने के अंदाज में कहा कि उन्हें जानकारियों का अभाव है. इसलिए हर चीज को सीरियसली लिया जाए, इसकी कोई आवश्यकता नहीं है.

Advertisement

जेटली से सवाल किया गया कि क्या राहुल कम बैक कर रहे हैं? आजकल उनके हर भाषण पर तालियां बज रही हैं. सोशल मीडिया में भी वे छाये रहते हैं. इस पर जेटली ने कहा कि राहुल को सिर्फ ट्रैक्शन मिल रहा है जो कि मीडिया का ही बनाया हुआ है. उन्हें मीडिया भले ही ट्रैक्शन देता रहे, लेकिन वोट हमें दे दीजिए.

जेटली सिर्फ यहीं नहीं रुके. उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि हिन्दुस्तान की राजनीति में किसी बड़ी पार्टी में कभी कोई ऐसा नेता नहीं होगा, जिसके खाते में लगातार इतनी ज्यादा विफलताएं हों. उन्होंने अंग्रेजी की एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा नथिंग सक्सीड्स लाइक सक्सेस. लेकिन राहुल एक ऐसे राजनीतिज्ञ हैं जिनके लिए कहना होगा नथिंग सक्सीड लाइक फेलियर. उन्हें हर विफलता के बाद पार्टी में तरक्की मितली है.

Advertisement

(एजेंडा आजतक की फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement