'आज तक' के विशेष प्रोग्राम 'सीधी बात' में फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' की लीड कास्ट यानी धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल ने शिरकत की. तीनों ने फिल्म से जुड़ी जानकारी और अपने आपसी रिश्ते के बारे में दिलचस्प बातें शेयर कीं. 'सीधी बात' में सनी ने बताया कि किस तरह वे स्टार बनने के बाद भी अपने पापा धर्मेंद्र से डरते थे. वे उनसे छिपते रहते थे. साथ ही धर्मेंद्र ने जाहिर किया कि बॉबी अंदर ही अंदर उनसे डरते हैं, लेकिन ये डर सामने नहीं आता. तीनों ने यह भी बताया कि उनकी फेवरेट फिल्म कौन सी है.