संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इसमें अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभाने वाले रणवीर सिंह अपनी एक्टिंग के लिए वाहवाही बटोर रहे हैं. आजतक के लिए सिद्धार्थ हुसैन को दिए इंटरव्यू में रणवीर ने फिल्म से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बातें की. खिलजी के रोल पर बोलते हुए एक्टर ने कहा, खिलजी जैसा शख्स बहुत पैसनेट, शैतानी था. मैं बहुत परेशान करने वाली चीजों के साथ काम कर रहा था. मुझे रोल में ढलने के लिए उसकी हकीकत को समझना पड़ा. वहीं बॉलीवुड में एक ही फिल्म से रातोंरात स्टारडम हासिल करने वाले रणवीर ने अपने फिल्मी करियर पर जमकर बात की.