भारतीय पूर्व Wrestler The Great Khali का नाम हर कोई जानता है और वे काफी Famous हैं. एक समय पर मजदूरी करके अपना घर चलाने वाले दिलीप सिंह राणा आज करोड़पति हैं. WWE के जरिये उन्हें घर-घर में पहचान मिली. उसके बाद उन्होंने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया. WWE में जाने से पहले राणा पंजाब पुलिस में अधिकार के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. अब उन्होंने अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत की है. हाल ही में उन्होंने BJP Join कर ली. इसके बाद से ही उनके Fans उन्हें बधाई दे रहे हैं और जानकारियां शेयर कर रहे हैं. Khali के बारे में कई ऐसी बातें हैं, जिनके बारे में काफी कम लोग जानते हैं. इन्हीं बातों के बारे में इस Video में जानेंगे.