रियलिटी शो 'बिग बॉस' ने अपने कई कंटेस्टेन्ट्स की जिंदगी बदली है. बिग बॉस 10 में सलमान खान ने जब वीकेंड का वार में करन जौहर, जैकलीन, फराह खान और गणेश हेगड़े से पूछा कि मोनालीसा का सबसे बड़ा फैन कौन हैं तो सब ने कहा करन जौहर. कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि प्रियंका जग्गा ने एक बॉलीवुड फिल्म साइन की है. अब भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालीसा को करन जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा में काम करने को मिलेगा.