जबरन वसूली केस में फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस को बड़ा झटका लगा है. ईडी ने उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसी ने जैकलीन की 7 करोड़ 27 लाख की संपत्ति जब्त कर ली है. इनमें 5 करोड़ 12 लाख की फिक्स्ड डिपोजिट भी है. ईडी का आरोप है कि जैकलीन को जेल में बंद ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जो गिफ्ट मिला वो वसूली के पैसे थे. सुकेश चंद्रशेखर पर दिल्ली से बिजनेसमैन से 215 करोड़ की ठगी का आरोप है. इस मामले में ईडी ने सुकेश को गिरफ्तार किया था. देखें ये रिपोर्ट.