टीवी के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीज़न जल्द ही दर्शकों के सामने होगा. इस शो में तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति इरानी 25 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं. उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है, जिसमें वह मरून रंग की साड़ी, गले में मंगलसूत्र, पारंपरिक गहने, लाल बिंदी और सिंदूर में दिखाई दे रही हैं.