टीवी सीरियल अनुपमा ने बहुत ही कम समय में दर्शकों का दिल जीत लिया और सबका पसंदीदा बन गया. शो में घरेलु महिला की कहानी से दर्शक जुड़े और यही वजह है कि अनुपमा की टीआरपी लगातार बढ़ रही है. वैसे तो आपको पता है, जब भी अनुपमा कोई भी वीकेंड प्लान बनाती है तो काव्या उस पर पानी डाल देती है. आपको हम अनुपमा के सेट पर ले चलकर दिखाते हैं क्या अनुपमा के प्लान को काव्या ने चौपट कर दिया. आप देखेंगें कि अनुपमा ने काव्या के पति को कैफै खोलने का सुझाव दिया, जिसके बाद एक बार फिर अनुपमा और काव्या आमने सामने आ गईं. आने वाले एपिसोड में कैफे के नाम को लेकर जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, देखें वीडियो.