मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जिसमें दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है. उन्होंने बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में कर्ण का यादगार किरदार निभाया था, जिससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली. बता दें कि 68 वर्षीय अभिनेता कैंसर से जूझ रहे थे और बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त अमित बहल ने की है.