फिर दुल्हन बनीं Saba Ibrahim, मारवाड़ी लुक संग पहना हिजाब, यूजर्स बोले- शादी से ज्यादा अच्छी आज लग रहीं

सबा इब्राहिम फिर से दुल्हन बनीं. यूजर्स का मानना है कि सबा अपनी शादी के दिन से ज्यादा अच्छी इस ब्राइडल लुक में दिख रही हैं. यूजर लिखता है- ये वेडिंग लुक असली ब्राइडल लुक से काफी अच्छा है. दूसरे ने लिखा- सबा शादी के दिन से ज्यादा प्रीटी दिख रही हैं. कई लोगों ने दीपिका को ननद का लुक खराब करने के लिए ट्रोल किया.

Advertisement
सबा इब्राहिम सबा इब्राहिम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

यूट्यूबर सबा इब्राहिम की करीब 1 महीने पहले शादी हुई थी. वेडिंग डे के दिन सबा इब्राहिम खूबसूरत लगी थीं. अब शादी के 1 महीने बाद सबा इब्राहिम ने फिर से ब्राइडल लुक क्रिएट किया है. सबा ने नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें अपने एक नहीं, बल्कि तीन ब्राइडल लुक को वे फ्लॉन्ट कर रही हैं. सबा का ये ब्राइडल लुक फोटोशूट के लिए था.

Advertisement

सबा इब्राहिम के ब्राइडल लुक वायरल
सबा इब्राहिम का ये लुक काफी पसंद किया जा रहा है. कई यूजर्स का मानना है कि सबा अपनी शादी के दिन से ज्यादा अच्छी इस ब्राइडल लुक में दिख रही हैं. सबा वीडियो में फोटोशूट के लिए स्टोर जाती हैं. वे स्टोर पर पहुंचकर डिजानर्स के साथ अलग-अलग तरह के वेडिंग आउटफिट्स देखती हैं. सबा अपनी मेकअप आर्टिस्ट से मिलाती हैं. सबा की इंस्टैंट वाली मेहंदी लगती है. सबा ने तीन आउटफिट्स ट्राई किए. सबा ने मारवाड़ी लुक को हिजाब के साथ कैरी किया. इसमें वे स्टनिंग लगीं. मांग टीका, रानी हार, ईयरिंग्स के साथ लाल लहंगे में सबा ब्यूटीफुल लगीं.

सबा इब्राहिम
सबा इब्राहिम

पति सनी ने लगवाया सबा को काला टीका
मेकअप के दौरान सबा को उनके पति सनी का वीडियो कॉल भी आया. सबा की खूबसूरती को देखकर सनी ने उनसे तुरंत काला टीका लगाने को कहा.अब बारी आती है सबा के तीसरे ब्राइडल लुक की. सबा ने रेड हैवी गाउन के साथ हैदराबादी जड़ाऊ ज्वैलरी कैरी की. मुस्लिम ब्राइडल लुक में सबा इब्राहिम स्टनिंग लगीं.

Advertisement

सबा इब्राहिम के तीनों लुक्स को देख यूजर्स ने एक बार फिर उनकी शादी के लुक को ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर लिखता है- ये वेडिंग लुक असली ब्राइडल लुक से काफी अच्छा है. दूसरे ने लिखा- सबा शादी के दिन से ज्यादा प्रीटी दिख रही हैं. शख्स लिखता है- शादी के दिन भी ऐसा ही लुक लेना चाहिए. कई लोगों ने दीपिका को ननद का लुक खराब करने के लिए ट्रोल किया.

सबा इब्राहिम शादी के बाद मुंबई लौट आई हैं. सबा के पति सनी अभी मौदाहा में ही हैं. सबा की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. सबा इब्राहिम फैंस की चहेती हैं. सबा को फैंस ढेर सारा प्यार करते हैं. सबा इब्राहिम यूट्यूबर हैं. वे एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद हैं. सबा अपने घर में सबकी लाडली हैं. सबा की शादी की पूरी तैयारी उनकी भाभी दीपिका ने की थी. सबा इब्राहिम के व्लॉग्स को मिलियंस में व्यूज मिलते हैं. सबा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

आपको कैसा लगा सबा इब्राहिम का ब्राइडल लुक?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement