ये रिश्ता... में दोबारा पेरेंट्स बनेंगे 'कायरा', मगर कहां गायब हो गया कार्तिक?

अब शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें दिखाया गया कि कार्तिक और नायरा दोबारा पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. बता दें कि अभी तक कार्तिक और नायरा के एक बेटा है और उसका नाम है कायरव.

Advertisement
नायरा और कार्तिक नायरा और कार्तिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों नए नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में एक एक्सीडेंट में कार्तिक के पापा अपना दिमागी संतुलन खो बैठते हैं. वो बच्चों की तरह व्यवहार करने लगते हैं. ये एक्सीडेंट एक बच्ची को बचाते हुए नायरा से हो जाता है. जिसके बाद शो में खूब हंगामा दिखाया जाता है. अब शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें दिखाया गया कि कार्तिक और नायरा दोबारा पेरेंट्स बनने जा रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि अभी तक कार्तिक और नायरा के एक बेटा है और उसका नाम है कायरव.

क्या है प्रोमो में?
प्रोमो में दिखाया गया कि नायरा कुर्सी पर बैठी हुई हैं और कार्तिक उन्हें ब्लू और पिंक कलर के बैलून दिखा रहा है. ब्लू बैलून पर लिखा है- कार्निक और पिंक पर कायरा. इसके बाद कार्तिक नायरा के बेबी बंप पर हाथ रखता है और अचानक से ही एक कॉल आती है. इसके बाद कार्तिक नायरा के बेबी बंप पर किस करते हुए कहता है- पापा को जाना होगा पर पापा जल्दी लौट आएंगे.

इसके बाद दिखाया जाता है कि कार्तिक मिसिंग हो गया है. घर के दरवाजे पर कार्तिक के लापता होने के पोस्टर लगे हैं और नायरा कार्तिक का इंतजार कर रही है और रो रही है. वहीं पीछे से एक बच्चे की आवाज आती है- आप चिंता मत करिए मम्मा, हम पापा को ढूंढ लेंगे. 

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए स्टार प्लस ने लिखा-  कायरा की जिंदगी में नया मेहमान दस्तक दे रहा है. #YehRishtaKyaKehlataHai महा सप्ताह 14th - 19th सितंबर, 9:30pm.  
  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement